Viral Video : सड़क किनारे बैठे बच्चे ने दिखाया धांसू टैलेंट, देखने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

एक बच्चा जुगाड़ से ड्रम बजाता नजर आ रहा है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इस बच्चे ने अपने टैलेंट से हर किसी का दिल जीत लिया। आप भी देखिये वीडियो...;

Update: 2022-11-20 10:27 GMT

आजकल बच्चे भी किसी से कम नहीं है। आए दिन वीडियो में उनका गजब का टैलेंट देखने को मिलता रहता हैं। इसे देखने के बाद लोग कई बार हैरान हो जाते हैं। बहुत से छोटे-छोटे बच्चों का डांसिंग और सिंगिंग प्रदर्शन हमें रियलिटी शो के जरिए भी देखने को मिलता है। इसे देखकर हम सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर छोटे-छोटे बच्चा ऐसा कर कैसे लेते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे की कला (Child's Art) देखकर आप हैरान हो जाएंगे। इस बच्चे ने देसी जुगाड़ से जो अपना कमाल का टैलेंट दिखाया है, वो काबिले तारीफ है।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे बैठे एक बच्चे ने प्लास्टिक के डिब्बे को ही ड्रम बना लिया। वह इतनी खूबसूरती से उसे बजा रहा है, जैसे मानो वो असली ड्रम बजा रहा हो। उसके इस देसी जुगाड़ वाले ड्रम से जो धुन निकलती है, वो लाजवाब है। इस तरह के टैलेंटेड बच्चे बहुत कम देखने को मिलते हैं। इस बच्चे को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे शायद वह गरीब है। परन्तु उसके पास जो हुनर है वो गजब का है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे लोग उसके ड्रम की धुन सुनकर उसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वीडियो को TansuYegen नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। सिर्फ 36 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं। इस वीडियो ने यूजर्स को न सिर्फ एंटरटेन (Entertain) किया बल्कि इंस्पायर भी किया है। बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं, जिनके पास सुविधाएं न के बराबर होती हैं, लेकिन फिर भी वो अपने सपनों को पूरा करने का रास्ता किसी न किस तरह ढूंढ ही लेते हैं। 

Tags:    

Similar News