Viral Video : कामवाली बाई ने लड़के को दी Farewell, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल
अनीश नामक एक लड़के को उसकी मेड ने शानदार विदाई दी। यह वीडियो देखने वाला हर कोई भावुक हो जाएगा।;
किसी भी दूसरे शहर में जाना कुछ लोगों को अच्छा लगता है, तो वहीं बहुत से लोगों बदलाव से भी डरते हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें पढ़ाई या जॉब के लिए जगह बदलनी पड़ती है। यह एक तरह का भावुक परिवर्तन भी है। यह न केवल उन लोगों के लिए बल्कि उनसे दूर होने वाले लोगों के लिए भी यह इमोशनल अनुभव होता है। अब ऐसी ही एक कहानी सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए सामने आई है। इसमें एक लड़का दूसरे शहर में जा रहा था। फिर उसको उसकी नौकरानी ने ऐसी विदाई दी, जिसका वीडियो देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक लड़का, जिसका नाम अनीश है, वो अपनी घरेलू सहायिका रेशमा के घर जाता है। सबसे पहले वो उत्साहित होते हुए रेशमा का पूरा घर दिखाता है। फिर वो दिखाता है कि कैसे रेशमा का पूरा परिवार उसे देखने के लिए उत्साहित था। इस वीडियो में आप आगे देखेंगे कि रेशमा के घर में उसका पारंपरिक तरह से स्वागत होता है। उसे तिलक लगाया जाता है और सिर पर पारंपरिक टोपी पहनाई जाती है। अनीश को घर में बनाया हुआ स्वादिष्ट भोजन परोसा गया। इसके बारे में अनीश का कहना है कि ये उनके लिए भावनात्मक क्षण था।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को anishbhagatt नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि मैं बयां नहीं कर सकता कि मैं कितना इमोशनल हूं। रेशमा दी मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं। बाहर जाने का मुझे बहुत दुख है क्योंकि मैं उन्हें हर रोज देखने का आदी हूं। उन्होंने हमेशा मेरी देखभाल की है। जिस तरह से उन्होंने अपने घर पर स्वागत किया, वह बहुत ही प्यार भरा है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हमें स्पेशल महसूस कराने में जितना प्रयास किया गया, वह बहुत ज्यादा है।
उन्होंने आगे लिखा कि मुझे दुख है कि मैं उन्हें हमेशा नहीं देख पाऊंगा। यह हमारे लिए अंत नहीं है। यह एक नई शुरुआत है। रेशमा दी हमेशा यहां मेरे और आपके साथ रहने वाली हैं। मैं केवल कृतज्ञता से भर गया हूं।
इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और वहीं हजारों लाइक्स मिले हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि वाह, आज इंटरनेट पर सबसे प्यारा वीडियो। एक अन्य ने लिखा कि मैं इस रील को देखकर भावुक और रो रहा हूं। आपने मुझे भावुक कर दिया।