Viral Video : बिल्ली को पीठ पर बैठाकर बाइक चलाता दिखा शख्स, वीडियो देख लोगों ने लगा दी क्लास

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बिल्ली को पीठ पर लादकर बाइक चलाता हुआ नजर आ रहा है।;

Update: 2023-01-17 06:05 GMT

अगर आप भी एक पशु प्रेमी है तो आप ये बखूबी जानते होंगे कि एनिमल और उसके मालिक के बीच में कितना अनोखा रिश्ता होता है। फिर चाहें वो कुत्ता हो या बिल्ली। बहुत से लोग तो आपने ऐसे भी देखे होंगे जो अपने पालतू जानवरों को हर समय अपने साथ रखते हैं। अब जानवर और उसके मालिक से जुड़ा हुआ एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अगर आप भी एक एनिमल लवर हैं तो आपको ये वायरल वीडियो (viral video) खूब पसंद आने वाला है। ये वीडियो देखने के बाद आपका बेकार दिन भी अच्छा हो सकता है। साथ ही इसे देखने के बाद आपके चेहरे पर हल्की मुस्कान आना भी तय है।

सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बाइक चलाता हुआ नजर आ रहा है। जब आप इस वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको दिखेगा कि शख्स की बाइक पर एक बिल्ली बैठी है। इसकी खास बात ये है कि बिल्ली शख्स के बैग के ऊपर बैठी हुई है और उसने उसके कंधों को पकड़ रखा है। जबकि एक अन्य बिल्ली (cat video) उनकी बाइक की टंकी पर बैठी हुई दिखाई दे रही है। शख्स इन बिल्लियों को बैठाकर आराम से बाइक चलाता हुआ दिख रहा है।

मिल चुके हैं लाखों व्यूज

इंटरनेट पर इस वीडियो को Aarun Gowda नाम के आकउंट ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो को वायरल होने के बाद से अब तक करीबन 1.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कुछ लोगों ने वीडियो को पसंद किया है तो कुछ ने इसे खराब बताया है। लोगों ने इस पर कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि इतना गैरजिम्मेदाराना कृत्य, यह दिखाने की चीज नहीं है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि कुछ लोग पालतू जानवर रखने के लायक नहीं होते हैं। 

Tags:    

Similar News