Viral Video : फायर स्टंट करना शख्स को पड़ा भारी, चेहरे पर लग गई आग फिर...

शख्स का एक खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उसने कुछ ऐसा किया जो उसी पर भारी पड़ गया।;

Update: 2022-10-31 07:22 GMT

आपने बहुत से लोगों को स्टंट (Stunt) दिखाते हुए तो देखा होगा। कई बार खतरनाक स्टंट (Dangerous Stunts) अच्छे से हो जाते हैं तो कई बार उन्हें करते हुए जान को खतरा भी हो जाता है। यहां तक कि कुछ लोग तो सिर्फ थोड़े से लाइक और व्यूज के चक्कर में भी अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं।

अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ड्रैगन बनने के चक्कर में कुछ ऐसा कर देता है, जिसे देख कर आप हिल जाएंगे। इसके साथ ही इस वीडियो को देखकर आप ये भी समझ जाएंगे कि इस तरह के स्टंट कभी नहीं करने चाहिए।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने मुंह में पेट्रोल डालकर ड्रैगन की तरह आग (Fire) फूंकने की तैयारी में था। लेकिन लास्ट मूवमेंट पर दांव उल्टा पड़ गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने एक हाथ में चिंगारी ले रखी थी और फिर उसने दूसरे हाथ से पेट्रोल की बोतल को लिया और अपने मुंह में उड़ेल दिया।

लेकिन जैसे ही आग उसने उगलने की कोशिश की, वो पेट्रोल चेहरे पर फैल गया और आग ने चेहरे को अपनी चपेट में ले लिया। वह तो गनीमत ये रही कि उसके कुछ साथी दौड़कर उस आग बुझा देते हैं वरना जिस तरह उसके चेहरे पर आग पकड़ी, उसका पूरा चेहरा झुलस गया होता।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस खतरनाक वीडियो को जिसने भी देखा वो बस देखता रह गया। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ravipatidar603 नाम के एक आकउंट ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक बहुत से लोगों ने देख लिया है।

वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग इस शख्स को खरीखोटी सुना रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग कमेंट्स में शख्स को ऐसा खेल छोड़कर कुछ और काम पकड़ने की सलाह देने लगे। कुछ लोगों का कहना है कि पेट की जरूरत के आगे खतरा कुछ भी नहीं है। पेट की भूख सब कुछ करने पर मजबूर कर देती है।

Tags:    

Similar News