Viral Video : बस में पर्स चुराने की कोशिश कर रहा था शख्स, फिर जो हुआ देखकर लोग बोले- Instant Karma

एक शख्स बस में पर्स चुराने की कोशिश करता है, लेकिन फिर उसके साथ जो होता है, वो देखकर आप चौंक जाएंगे। इसका वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।;

Update: 2022-12-27 05:50 GMT

सार्वजनिक परिवहन में इन दिनों चोरी होना काफी आम हो गया है। ऑटो रिक्शा हो, कैब हो, बस हो या फिर ट्रेन, इन सार्वजनिक परिवहन साधनों पर निर्भर रहने वाले यात्रियों में आपको कई बेईमान लोग भी नजर आ जाएंगे। बहुत बार आपने सार्वजनिक स्थानों पर भी घोषणा होते सुना होगा कि जेब कतरों और चोरों से सावधान रहें। इन सब चीजों को देखते हुए आजकल लोगों को हर समय सतर्क रहना आवश्यक हो गया है क्योंकि बेईमान लोग अपना काम करना छोड़ेंगे नहीं। लेकिन, बहुत बार ऐसा होता है कि जब ऐसे लोग पकड़े भी जाते हैं और उनकी अच्छे से पिटाई होती है। अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है, जिसमें एक चोर बस में पर्स छीनने (tries to steal a purse) के बाद भागने की कोशिश करता है, लेकिन उसे तुरंत अपने कर्मों का फल मिल जाता है। ये पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ यात्री बस में चढ़ने के लिए कतार में खड़े हैं। एक व्यक्ति टिकट लेने के बाद अपनी सीट पर बैठने के लिए आगे बढ़ता है, दूसरा व्यक्ति बस की सीढ़ियां चढ़ता है, जबकि तीसरा व्यक्ति दरवाजे के पास इंतजार करता है। तभी अचानक से दूसरा व्यक्ति चोरी-छुपे पहले वाले यात्री का पर्स हड़पने की कोशिश करता है। वो अपने पहले प्रयास में असफल हो जाता है और ऐसे दिखाने कि कोशिश करता है, जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो। कुछ सेकंड बाद वो फिर से हंसते-हंसते पर्स छीनने की कोशिश करता है। हालांकि, इस दौरान यात्री ने अपना पर्स नहीं छोड़ा और उसकी चोरी की कोशिश नाकाम हो गई। फिर वो भागते हुए बस के दरवाजे की तरफ मुड़ जाता है, लेकिन ड्राइवर अपनी सूझबूझ दिखाते हुए बस का गेट बंद कर देता है। इस दौरान उस चोर का हाथ गेट में ही फंस जाता है। चोर को अंदर फंसाकर ड्राइवर बस चलाने लगता है।

यह वीडियो यही खत्म नहीं हुआ। वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि ड्राइवर उसे एक छोटे से लट्ठ से मारना शुरू कर देता है। इसके बाद पुलिस को फोन करके उस चोर को पुलिस के हवाले कर दिया जाता है। ये वीडियो कब और कहां का है, इस बारे में तो अभी कोई जानकारी नहीं है। वीडियो को ट्विटर पर इंस्टेंट कर्मा ने शेयर किया है। वीडियो को अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियां भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि बस ड्राइवर ने बहुत अच्छा किया।

Tags:    

Similar News