Viral Video : तौलिया पहनकर मेट्रो में घूमता दिखा शख्स, यात्रियों ने दिए ऐसे रिएक्शन, देखें वीडियो

मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स मेट्रो के अंदर तौलिया पहनकर कर घूमते हुए नजर आ रहा है। इसके बाद यात्रियों का रिएक्शन देखने वाला है।;

Update: 2022-12-08 12:24 GMT

रील्स (reels) बनाने का खुमार इस समय लोगों के सिर चढ़ के बोल रहा है। इसके लिए लोग आपको कुछ भी करते हुए नजर आएंगे। कोई ट्रेन के अंदर डांस करता दिखाई देगा, तो कोई स्टंट करता हुआ रील बनाएगा। हालांकि, ऐसा नहीं है कि लोग अब सिर्फ डांस पर ही रील्स बनाते हैं। बल्कि लोग अब इससे काफी आगे निकल चुके हैं। अब कोई आपको प्रैंक करता हुआ नजर आएगा तो कोई कुछ और अतरंगी करता दिखेगा। इसी कड़ी में अब एक शख्स का वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग हंसते हुए नजर आ रहे हैं। यकीनन इस तरह का नजारा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोगों से भरी हुई मेट्रो (metro) के अंदर एक शख्स दिखाई दे रहा है, जिसने तौलिया बांध रखा है। ये शख्स बड़े आराम से टॉवल पहने पूरी मेट्रो में कभी शीशे में देखकर बाल संवारने लगता है, तो कभी अजीब हरकतें करता हुआ दिखाई देता है। वो जैसे ही मेट्रो में अंदर आता है, लोग उसकी तरफ देखते रह जाते हैं, यहां तक की कुछ लोग तो हंसने भी लग जाते हैं। लोगों के अजीब रिएक्शन से भी लड़के पर कोई असर नहीं पड़ता और वो आराम से तौलिया पहने खड़े रहता है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं कि वो इस तरह मेट्रो में आखिर क्यों और कैसे घुसा।

इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर mohitgauhar ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में उसने लिखा है कि टंकी में पानी खत्म हो गया है। आज मैं ऑफिस में ही नहा लूंगा। इस वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं। वहीं 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक और इस पर कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा है कि भाई हिम्मत चाहिए इसके लिए। वहीं एक अन्य ने लिखा है कि बस जिंदगी में इस लेवल का कॉन्फिडेंस चाहिए।

Tags:    

Similar News