Viral Video : इंसानियत! शख्स ने जूते पॉलिश करने वाले को खिलाया खाना, देखें दिल पिघला देने वाला वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स जूते पोलिश करने वाले को खाना खिलाता हुआ नजर आ रहा है। ये वीडियो देख हर कोई इमोशनल हो गया है।;

Update: 2022-10-25 06:57 GMT

सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां न जाने कब क्या देखने को मिल जाए। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देख कर हम मोटीवेट हो जाते हैं, तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो हमें हैरान कर देते हैं। इसके साथ ही कई ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं जो दिल को सुकून देने वाले होते हैं।

अब ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है जो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसे देख कर हर कोई इमोशनल (Emotional Video) हो गया है। लोग भी इस वीडियो को देखने के बाद इस पर अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं।

ऐसा कहा जाता है कि दुनिया में आपको कोई भी चीज फ्री में नहीं मिलती है। आपको हर चीज के लिए कोई न कोई कीमत चुकानी पड़ती है। वहीं अगर बात गरीब इंसान की करी जाए तो उसे अपना पेट भरने के लिए भी दिन भर कड़ी मेहनत करते हुए देखा जा सकता है।

जिसमें कई बार तो उन्हें काम नहीं मिलने की वजह से भूखा ही सोना पड़ता है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लोगों ने इंसानियत को अभी भी जिंदा रख रखा है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक खाना बेचने वाला शख्स एक मोची को फ्री में खाना खिलाते हुए दिखाई दे रहा है। जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर foodbowlss नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो को वायरल होने के बाद से अब तक इस वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है। अब लोग इस पर लगातार अपने रिएक्शन कमेंट के जरिए देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इतना कहना भी बड़ी बात है... हर कोई बोल भी नहीं पता ये। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि बहुत अच्छा कर रहे हैं अंकल जी... वाहेगुरु जी आपको खुश रखें।

Tags:    

Similar News