Viral Video : प्यार से मां के सिर पर हाथ फेरता दिखा बच्चा, भावुक कर देगा वीडियो
एक मां और उसके बच्चे का इमोशनल कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद हर कोई भावुक हो गया है।;
मां सिर्फ एक शब्द ही नहीं है, इस एक शब्द में पूरी दुनिया बसी होती है। मां के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। घर में चाहें 10 लोग मौजूद हो लेकिन जब तक मां का चेहरा नहीं दिख जाता, तब तक सुकून नहीं मिलता। मां अपने बच्चे के लिए क्या-क्या करती है ये तो आप जानते ही होंगे। एक बच्चा चाहें कितना भी बड़ा क्यों ना हो जाए, लेकिन वो अपनी मां के लिए एक बच्चा (maa bacche ka video) ही रहेगा। परन्तु जब बच्चे की बारी आए तो वो भी अपने मां के लिए हमेशा उसके आसपास रहता है। अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जो एक मां और बच्चे का है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भावुक हो जाएंगे।
वायरल हो रहे इस वीडियो (viral video) में आप देख सकते हैं कि एक मां और उसका बच्चा इस वीडियो में नजर आ रहे हैं। मां सोते हुए नजर आ रही है जबकि बच्चा अपनी मां के सिरहाने बैठ कर प्यार से उसके सिर और मुंह पर हाथ फेरता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे मां शायद अस्पताल में भर्ती है। मां के प्रति इस बच्चे का प्यार आपका दिल जीत लेगा। साथ ही इस बच्चे की मासूमियत देख कर आप भावुक भी हो जाएंगे। मां और बच्चे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया (social media) पर इस वीडियो को ज़िन्दगी गुलज़ार है नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने मां लिखा है साथी ही दो इमोजी भी शेयर की है। वीडियो को अब तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं ना जाने कितने लोगों ने इसे लाइक और इस पर कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि मां धरती मे ईश्वर का रूप होती है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मां के बिना कुछ भी नहीं है।