Viral Video : बच्चे का रिएक्शन कैद करने के लिए मां ने की अजीबोगरीब हरकत, वीडियो मुस्कुराहट देने वाला

एक मां ने अपने बच्चे का रिएक्शन कैमरा में कैद करने के लिए ऐसी ट्रिक अपनाई, जिसे देख लोग भी खुश हो गए। वो ट्रिक आप इस वीडियो में देख सकते हैं।;

Update: 2022-11-15 07:13 GMT

सोशल मीडिया (Social Media) पर हर रोज अलग-अलग तरीकों से लोगों की क्रिएटिविटी देखने को मिलती है। कुछ क्रिएटिविटी ऐसी होती जो हैरान करने वाली होती हैं, कुछ दिल जीत लेने वाली होती हैं। इनमें आपको बच्चों से लेकर बड़े तक शामिल नजर आएंगे। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक मां और उसके बच्चे का है। इस वीडियो में मां ने अपने बच्चे (Mother Son Video) का प्यारा सा रिएक्शन कैमरा में कैद करने के लिए ऐसी ट्रिक अपनाई, जिसे देख आप भी खुश हो जाएंगे। इससे पहले शायद ही आपने कभी किसी मां को अपने बच्चे का रिएक्शन कैप्चर करने के लिए ऐसा करते देखा होगा।

वायरल हो रही इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक मां डांस करते हुए नजर आ रही है। उसका बेटा मोबाइल पकड़े थोड़ी दूरी पर खड़ा है। उसने अपनी मां की तरफ मोबाइल का फ्रंट कैमरा कर रखा है, लेकिन उसका बैक कैमरा बच्चे के चेहरे की तरफ है। इसमें उसके चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान और आंखों में चमक दिख रही है। यह बात उस बच्चे को नहीं पता, क्योंकि उसे लगता है कि वो अपनी मां का डांस रिकॉर्ड कर रहा है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है उसके एक्सप्रेशन्स बहुत ही क्यूट होते जाते हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को jchavezz_ नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को अभी तक 30 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही बहुत से लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि इन मासूम आंखों में मां के लिए खूब प्यार दिख रहा है। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यह इंस्टाग्राम का सबसे प्यारा ट्रेंड है। दरअसल, इस ट्रेंड के तहत माता-पिता बच्चों का असली रिएक्शन कैप्चर करने के लिए उनके सामने ऐसा करते हैं और मोबाइल का बैक कैमरा उनके चेहरे की तरफ रखते हैं।

Tags:    

Similar News