Viral Video : मंडप में आखिरी फेरे का मतलब समझा रहे थे पंडित जी, दूल्हे का मुंह देखकर छूट गई सबकी हंसी
सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पंडित जी कुछ ऐसा बोल देते हैं जिसे सुनने के बाद हर कोई हंसने लग जाता है।;
सोशल मीडिया (Social Media) के किसी भी प्लेटफॉर्म पर जाकर देख लीजिए। आपको शादी से जुड़े हुए एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलेंगे। जिसमें कभी दूल्हा-दुल्हन आपस में मस्ती मजाक करते हुए नजर आते हैं, तो कभी स्टेज पर ही डांस करते हुए दिख जाते हैं। लोग शादी में अक्सर दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom) के मस्ती भरे पल, इमोशनल मूवमेंट अपने कैमरा में कैद करते हुए नजर आते हैं। जिसे बाद में जाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं।
वायरल हुए इन वीडियो (Viral Video) में से कुछ इतने फनी होते हैं कि देखने वाला हंस-हंसकर लोटपोट हो जाता है, तो कुछ दिल को छू लेने वाले होते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है जो काफी कमाल का है। इस वीडियो में पंडित जी दूल्हे को वचन समझा रहे हैं उनका समझाने का अंदाज ऐसा है जैसे पहले से ही वो दूल्हे को किसी बात के लिए वॉन कर रहे हों। वीडियो में जब आप दूल्हे के चेहरा का एक्सप्रेशन देखेंगे आप हंस पड़ेंगे।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मंडप में दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही पंडित जी उनको शादी के सात फेरों का अर्थ समझाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंडित जी आखिर वचन का अर्थ दूल्हे को कुछ इस तरह समझाते हैं कि वहां मौजूद सभी घराती-बाराती दूल्हे का मुंह देखकर ठहाके मार-मारकर हंसने लग जाते हैं।
वीडियो को इंटरनेट (Internet) पर खूब तेजी से वायरल किया जा रहा है। साथ ही इसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है। यूं तो सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के शानदार वीडियोज वायरल होते रहते हैं, लेकिन यह वीडियो कुछ हटकर है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wedlookmagazine नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक कई लाख लोगों ने देख लिया है। वहीं एक हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। इसके साथ ही वीडियो पर कमेंट्स के जरिए अपनी-अपनी प्रतिक्रियां देते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहे दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी भी काफी कमाल की लग रही है।