Viral Video : 'झंड' गाने पर डांस कर Sapna Choudhary ने किया वीडियो शेयर, लोग बोले- कतई जहर
अपने इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो झंड गाने पर थिरकते हुए नजर आ रही हैं। उनका ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।;
सपना चौधरी (sapna chaudhary) की एक झलक पाने के लिए लोग अपनी जी जान तक को एक कर देते हैं। सपना का एक डांस वीडियो ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचाने के लिए काफी है। आपने भी सपना चौधरी के बहुत से हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi Song) और डांस के वीडियो देखे होंगे। उनका डांस देख कर लोग घायल हो जाते हैं। वो आए दिन सोशल मीडिया पर भी अपने डांस वीडियो शेयर करती रही हैं। हाल ही में उनके बहुत से नए गाने भी रिलीज हुए हैं, जिन्होंने आते ही तहलका मचा दिया। अब एक बार फिर सपना चौधरी ने एक्ट करते हुए अपने अकाउंट पर एक वीडियो वायरल किया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो (viral video) में आप देख सकते हैं कि सपना झंड गाने पर डांस करते हुए दिख रही हैं। उनके मूव्स इतने कमाल के हैं जो हर किसी को बहुत पसंद आ रहे हैं। ये तो हम सब जानते हैं कि सपना चौधरी एक बेहतरीन डांस परफॉर्मर हैं। वो जहां भी डांस करती है, उन्हें देख कर ऑडियंस झूमने को मजबूर हो जाती हैं। इस वीडियो में सपना किलर मूव्स कर रही हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब सपना ने कोई वीडियो पोस्ट किया हो इससे पहले भी वो कई गानों पर डांस करते हुए अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं।
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा है कि लड़की का चक्कर बाबू भइयां। वहीं इसके आगे उन्होंने लिखा है कि किस-किस की जिंदगी 'झंड' बना गई, कमेंट करके बताओ। वीडियो को वायरल होने के बाद अभी तक 80 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा है कि आपने बहुत अच्छा डांस किया। वहीं एक ने लिखा कि लड़की के चक्कर में जिंदगी झंड होती ही है।