Viral Video : सपना चौधरी ने 'कुएं की पनिहारी' पर लगाए ठुमके, डांस मूव्स से धड़काया लोगों का दिल

सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर रील बनाकर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो अपने ही गाने कुएं की पनिहारी पर नाचती हुई दिख रही है।;

Update: 2022-12-25 12:23 GMT

इंटरनेट की दुनिया में आज एक जाना माना नाम है सपना चौधरी (Sapna Choudhary)। छोटे बच्चे से लेकर बड़ों तक आज हर कोई हरियाणा की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी को जानता है। उन्होंने अपने दम पर अपने लाखों फैंस बनाए हैं। वो अपने डांस और सिंगिंग की बदलौत उन फैंस के दिलों में राज करती हैं। हाल ही में उनके कई गाने रिलीज हुए। जिन्होंने आते ही सोशल मीडिया (social media) पर तहलका मचा दिया। लोगों ने उनके सॉन्ग को काफी पसंद भी किया। आप लोगों ने भी सपना के बहुत से गाने और सॉन्ग के वीडियो देखे होंगे। सपना के हाल ही रिलीज हुए गानों में कुएं की पनिहारी भी शामिल था जिसे लोगों से खूब प्यार मिला। अब इसी गाने पर सपना ने एक वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो डांस करते हुए नजर आ रही हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो (viral video) में आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी अपने घर में डांस करते हुए दिख रही हैं। उनके डांस स्टेप्स बहुत ही शानदार है। सपना अपने गाने कुएं की पनिहारी पर डांस कर रही हैं। डांस करते हुए उनके मूव्स काफी कमाल के हैं जो हर किसी को पसंद आ रहे हैं। ये तो सब जानते हैं कि सपना चौधरी एक बेहतरीन डांसर हैं। वो चाहें घर में डांस करें या फिर स्टेज पर उन्हें देख कर यूजर्स भी झूमने को मजबूर हो जाते हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना किलर मूव्स दिखा रही हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब सपना ने डांस करते हुए कोई वीडियो पोस्ट किया हो। इससे पहले भी वो कई गानों पर डांस वीडियो बनाकर अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुकी हैं।

इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने इसके कैप्शन में लिखा है कि कुएं की पनिहारी को इतना प्यार देने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद। सपना के इस डांस रील को अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि मस्त लग रही हो। वहीं एक अन्य ने लिखा है कि आपने बहुत अच्छा डांस किया दीदी।

Tags:    

Similar News