Viral Video : ABCD पढ़ते हुए C फॉर कैट पर अटकी भाई-बहन की बात, फिर जो हुआ देखकर हो जाएंगे लोटपोट
सोशल मीडिया पर छोटे भाई-बहन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बहन अपने भाई को abcd सिखाते हुए नजर आ रही है। फिर जो होता है वो देखने लायक है।;
सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको अच्छे बुरे हर तरह के वीडियो देखने को मिल जाएंगे। यहां कभी हंसने वाले फनी वीडियो, तो कभी डराने वाले खतरनाक वीडियो, तो कभी मस्ती करते हुए छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक के वीडियो देखने को मिल जाएंगे। वैसे बात जब छोटे बच्चे की हो तो आप सब जानते ही होंगे कि वो कितने शैतान और जिद्दी होते हैं। उन्हें कोई भी चीज आसानी से समझा पाना थोड़ा मुश्किल होता है। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो छोटे बच्चे का है, लेकिन ये वीडियो थोड़ा क्यूट और फनी है जिसे देखने के बाद यकीनन आपका पूरा दिन बन जाएगा।
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में छोटे भाई-बहन (Bhai Bahan ka video) नजर आ रहे हैं। यहां आप देख सकते हैं कि बहन अपने भाई को ABCD पढ़ाते हुए दिखाई दे रही है। लेकिन जैसे ही ABCD आगे बढ़ती है तो दोनों की बात C पर आकर अटक जाती है। बहन अपने भाई को सिखाती है कि C फॉर कैट होता है, लेकिन उसका भाई ये मानने को तैयार ही नहीं है। वो बोलता है कि C फॉर कैट नहीं बिल्ली होता है। इसके बाद आप वीडियो में आगे देख सकते हैं कि बहन जोर देकर भाई से कहती है कि कैट बोल... लेकिन फिर भाई का पारा बढ़ जाता है और वो गुस्से में रोता हुआ बोलता है कि चुप्प... बिल्ली बिल्ली बिल्ली। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mr.pahadiya नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक और व्यूज मिल चुके हैं। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि बिल्ली है बिल्ली। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्यों नहीं समझती बोला ना बिल्ली। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि हां आज के बाद C फॉर कैट नहीं बिल्ली बोलना।