Viral Video : ट्रेन के स्लीपर कोच में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, पूर्व विधायक ने की थी शिकायत
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग स्लीपर कोच के अंदर नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं।;
अभी तक आपने ऐसी कई खबरें सुनी होंगी जहां लोग कभी मॉल के अंदर नमाज पड़ते नजर आते हैं, तो कभी रेलवे स्टेशन के बाहर नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे जाते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushi Nagar) से वायरल हुआ है। जहां कुछ लोग यात्रा के दौरान ट्रेन के स्लीपर कोच के गलियारे में नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि ये वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो (Viral Video) कुशीनगर जिले के खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी सत्याग्रह एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 15273) का बताया जा रहा है। ये नमाज पढ़ने वाले लोग कौन हैं और कहां जा रहे थे इस बात का पता नहीं चल पाया है। वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू हो चुकी है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
यात्री हुए परेशान
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के गलियारे में चादर बिछाकर कुछ लोग नमाज पढ़ते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान गलियारे से आने-जाने वाले अन्य यात्रियों पर रोक लगा दी गई है। नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ का एक व्यक्ति जो सीट पर बैठा हुआ है वो वहां पर आने-जाने वाले लोगों को हाथ से रुकने का इशारा कर रहा है। रास्ता रुक जाने से कुछ यात्री किनारे पर खड़े हुए भी दिखाई दे रहे हैं। साथ ही काफी परेशान भी नजर आ रहे हैं।
पूर्व विधायक ने बनाया वीडियो
इस वीडियो को बीजेपी के पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने बनाया है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं। आपको क्या लगता है जैसे लोगों का रास्ता रोककर, ट्रेन में कब्जा करके नमाज पढ़ी जा रही है इस तरह नमाज पढ़ना सही है या गलत। बीजेपी के पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने कहा है कि इस वीडियो को मैंने खुद बनाया और जीआरपी को भेजा है। मैं इसी ट्रेन से खड्डा से कप्तानगंज जा रहा था। लेकिन जैसे ही कोच में चढ़ा तो यह नजारा देखने को मिला फिर मुझे उतरकर दूसरे कोच में जाना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि ये पूरी तरह गलत है, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।