Viral Video : जयमाला के खत्म होते ही टूट गया स्टेज, फिर जो हुआ देखकर हिल जाएंगे आप, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर एक दूल्हा दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन स्टेज टूटने पर गिरने लगती है लेकिन तभी दूल्हा कुछ ऐसा कर देता है जो सराहनीय है।;
सोशल मीडिया (Social Media) पर आपने शादी से जुड़े हुए तो बहुत से वीडियो देखे होंगे। जिसमें बहुत बार आपको कुछ ऐसा दिख जाता है जिसे देख कर आप हैरान हो जाते हैं। कुछ वीडियो में आपको दूल्हा-दुल्हन डांस (Bride Groom Dance) करते हुए दिखते हैं, तो कभी किसी वीडियो में आपको लड़ते हुए दिख जाते हैं।
लेकिन इनमें से कई नजारे ऐसे होते हैं जिन्हें बार-बार देखने के बाद भी यूजर्स का मन नहीं भरता है। अब ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसे देखने के बाद हर कोई इंप्रेस हो गया है। इस वीडियो में आपको देखने को मिलेगा कि दूल्हा-दुल्हन जयमाला के लिए तैयार हैं लेकिन इसी दौरान स्टेज टूट जाता है और दुल्हन गिरने लगती है। तभी दूल्हा कुछ ऐसा करता है कि हर कोई उससे इंप्रेस हो जाता है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी (Wedding) में शामिल होने के लिए सभी मेहमान विवाह स्थल पर पहुंच जाते हैं। दूल्हा-दुल्हन की जयमाला सेरेमनी के लिए एक भव्य आयोजन किया गया है। जैसे ही दुल्हन स्टेज पर जयमाला के लिए आती है और स्टेज गोल-गोल घूमने लग जाता है।
लेकिन कुछ देर बाद ही स्टेज टूट जाता है और दुल्हन गिरने लगती है। लेकिन तभी दूल्हे ने तुरंत दुल्हन को पकड़ लिया और उसे गिरने से बचा लिया। इस दौरान ऐसा नजारा देख हर कोई इंप्रेस हो गया। दूल्हा-दुल्हन का यह रोमांटिक अंदाज सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को videonation.teb नाम के एक अकाउंट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वायरल होने के बाद से अब तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस वीडियो पर अपना लाइक और इस पर कमेंट करके अपना खूब प्यार लुटाया है। यूजर्स कमेंट के जरिए दूल्हे की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि आपने बहुत अच्छा किया भाई।