Viral Video : छोले भटूरे के बाद अब मार्केट में आई चाय आइसक्रीम, लोग हैरान और परेशान भी

अभी तक आपने खाने की चीजों के साथ बहुत से प्रयोग होते हुए देखे होंगे, लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है, उसे देखने के बाद चाय लवर्स बिना कुछ बोले शांत नहीं रह पाएंगे।;

Update: 2022-11-08 13:14 GMT

भारत में चाय (Tea) पीने वाले यानि की चाय लवर्स की कमी नहीं है। यहां पर आपको हर गली, नुक्कड़ पर चाय प्रेमी देखने को मिल जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, भारत में विदेशी लोग भी आकर चाय का स्वाद लेते हैं। यहां आपको तरह-तरह की चाय पीने को मिल जाएंगी, जैसे ग्रीन टी, लेमन टी, मसाला टी आदि। चाय पीने वालों के साथ-साथ चाय बनाने वाले भी लोगों के स्वाद का खास ख्याल रखते हैं।

अब लेकिन एक स्ट्रीट वेंडर का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर चाय लवर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इस वीडियो में वेंडर ने चाय पीने की जगह उसे खाने वाला बना दिया। नहीं समझे तो चलिए हम आपको बताते हैं कि क्या हुआ है। दरअसल, एक स्ट्रीट वेंडर ने अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट से चाय की आइसक्रीम बना दी, जो चाय लवर्स को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हो रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक स्ट्रीट वेंडर ने चाय लवर्स की चाय को आइसक्रीम (Chai Ice cream video) में तब्दील कर दिया। इस अजीबोगरीब डिश (weird dish) का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक शख्स ठंडी करने वाली मशीन के ऊपर सबसे पहले एक कप चाय डालता है और उसके बाद वो उसमें दूध मिलाता है।

देखते ही देखते कुछ सेकंड में चाय और दूध जमने लग जाते हैं। इसके बाद वो उसमें चॉकलेट क्रीम मिलाकर खूब मसलता है जिससे वो पेस्ट में चेंज हो जाए। आगे वो ठंडा करने वाली इस मशीन पर उस पेस्ट को फैलाकर रोल बना देता है और आखिर में जाकर उस रोल को एक प्लेट पर सजाकर खाने के लिए सर्व कर देता है।

Full View

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को फेसबुक पर Mi_nashikkar_ नाम के अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो को देखने के बाद अच्छे खासे लोगों का सिर चकरा गया है। वीडियो को बहुत से लोगों ने देख लिया है और अब इस चाय आइसक्रीम पर लगातार कमेंट करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि मशीन मिल गई है, तो कुछ भी बनाएंगे क्या। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि आजकल लोग पैसे कमाने के लिए कुछ भी बनाकर बेच दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News