Viral Video : टीचर ने अनोखे अंदाज में बच्चों को सिखाई हिंदी वर्णमाला, लोग बोले- ऐसे तो...

सोशल मीडिया पर टीचर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बच्चों को अनोखे अंदाज में हिंदी वर्णमाला सिखाते नजर आ रहा है।;

Update: 2022-11-08 07:14 GMT

बच्चे जितने छोटे हों उनको पढ़ाना उतना ही मुश्किल होता है। खासकर स्कूल जैसी जगहों पर, क्योंकि वहां एक या दो बच्चे नहीं बल्कि बहुत सारे बच्चे होते हैं जो पढ़ने के लिए आते हैं। वैसे तो घर में मां-बाप से लेकर स्कूल में टीचर (Teacher) तक उनको पढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीके खोजते रहते हैं। जिससे कुछ बच्चे सिख जाते हैं, पर कुछ को समझाना चुन्नौती पूर्ण हो जाता है। इससे जुड़े हुए तो बहुत से वीडियो आपने सोशल मीडिया (Social Media) के कई प्लेटफॉर्म पर देखे होंगे। लेकिन अब एक टीचर का बच्चों को पढ़ाते हुए अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे।

कहा जाता है कि एक अच्छा टीचर स्टूडेंट (Student) के भविष्य को उज्ज्वल करने में अहम भूमिका निभाता है। क्योंकि वो छात्रों को कड़ी मेहनत और लगन के लिए प्रेरित करते हैं। वायरल हो रही इस वीडियो (Viral Video) में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक टीचर क्लास में बच्चों को बड़े ही मजेदार तरीके से हिंदी वर्णमाला सिखाता नजर आ रहा है। वीडियो को देखने के बाद आप भी इस टीचर के फैन हो जाएंगे। इस वीडियो में आपको ये टीचर बच्चों को हिंदी वर्णमाला (Hindi Alphabet) सिखाने के लिए खास तरह की पंक्ति गाते हुए नजर आएगा, जिसे बाद में बच्चे भी दोहरा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर अंकित यादव बोझा नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि क्या शानदार तरीका है पढ़ाने का बढ़िया गुरु जी। वायरल होने के बाद से अब तक इसे 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा है कि इसे ही कहते हैं इनोवेटिव टीचर। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि वाह गुरुजी वाह इस तरह से तो बच्चे कभी भी हिंदी वर्णमाला को नहीं भूलेंगे।

Tags:    

Similar News