Viral Video : अंकल ने माधुरी दीक्षित के गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख आ जाएगा मजा

एक अंकल माधुरी दीक्षित के गाने पर डांस कर तहलका मचाते नजर आ रहे हैं। इनका डांस वीडियो हर किसी को खूब पसंद आ रहा है।;

Update: 2022-11-26 10:59 GMT

जब किसी की शादी हो और वहां पर अगर स्वादिष्ट खाने के साथ डीजे पर धमाल मचाने को न मिले, तो लोगों को फक्शंन में शामिल होने पर कुछ अधूरा सा लगता है। अक्सर ऐसा होता है जब लोगों को अपने व्यस्त जीवन के चलते मस्ती मजाक करने का समय नहीं मिल पाता। ऐसे में जब लोग किसी अपने खास की शादी में शामिल होते हैं, तो वहां पर मौज-मस्ती, नाच-गाने में शामिल होकर अपना टैलेंट दिखाने लगते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक डांस (Dance) का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक अंकल ने अपने डांस से डीजे पर गदर मचा दिया।

वायरल हो रही इस वीडियो (Viral Video) में यह अंकल 1990 में आई माधुरी दीक्षित की फिल्म 'दीवाना मुझ सा नहीं' के गाने 'सारे लड़कों की कर दो शादी, बस एक को कुंवारा रखना' पर डांस कर रहा है। अंकल के गजब डांसिंग मूव्स ने सभी को हैरान कर दिया है। अंकल के डांसिंग टैलेंट को देखने के बाद लोग उन्हें चीयर कर रहे हैं और जोर-जोर से तालियां बजाते नजर आ रहे हैं। अंकल के ठुमके देखने के बाद हर कोई उनके डांस का दीवाना हो गया है। डीजे पर अंकल के इस डांस का वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब पसंद किया जा रहा है।

तेजी से आग की तरह फैलने वाले इस वीडियो को ट्विटर पर जिंदगी गुलजार है नाम के एक अकाउंट ने अपलोड किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि वाह अंकल ने क्या डांस किया है। वीडियो को 50 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा है कि अंकल ने तो गदर ही मचा दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि कोई हमें भी सिखा दो यार ऐसा डांस।

Tags:    

Similar News