Viral Video : मेकअप आर्टिस्ट ने नानी से पूछा Makeup से जुड़ा सवाल, जवाब ऐसा कि हर किसी का दिल फिदा
सोशल मीडिया पर नानी और मेकअप आर्टिस्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मेकअप आर्टिस्ट ने Makeup से जुड़ा सवाल पूछा तो नानी ने ऐसा जवाब दिया, जिससे हर किसी का दिल फिदा हो गया। देखिये वीडियो...;
शादी (Wedding) वाला दिन हर किसी के लिए बहुत खास होता है। इस दिन दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom) के साथ-साथ घर-परिवार, दोस्त, नाते-रिश्तेदार हर कोई अच्छा दिखना चाहता है। विशेषकर महिलाएं इसमें सबसे आगे होती हैं। उनके लिए सिर्फ उनकी ड्रेस ही अच्छी नहीं होनी चाहिए बल्कि उनका मेकअप भी खूबसूरत होना चाहिए। खूबसूरत मेकअप करने के लिए मेकअप आर्टिस्ट की भी काफी डिमांड होती है। कुछ लोग पार्लर में जाकर मेकअप करवाते हैं, तो कुछ उन्हें अपने वेन्यू पर ही बुला लेते हैं। वो आर्टिस्ट कई बार ना सिर्फ दुल्हन का बल्कि उनके परिवार के कुछ लोगों का भी मेकअप करती हैं। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मेकअप आर्टिस्ट का क्लाइंट न सिर्फ दुल्हन है बल्कि उनकी नानी भी है। मेकअप आर्टिस्ट के साथ उनके मजाक का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
वायरल हो रही इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग महिला बैठी हुई है। उन्हें लोग नानी कहकर बुला रहे हैं। ये नानी भारी लहंगा और ज्वैलरी पहने बैठी दिख रही है। इसके बाद मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) नानी से पूछती हैं कि वह किस तरह का मेकअप करवाना पसंद करेंगी। नानी ने जवाब दिया कि मुझे कुछ ज्यादा नहीं चाहिए, बस थोड़ा सा हल्का मेकअप। नानी आगे कहती हैं कि मैं तो इसके बिना ही बहुत अच्छी हूं। तभी पीछे से एक अन्य महिला कहती हैं कि वह बिना मेकअप के भी सुंदर है, जिसका नानी हां के साथ जवाब देती है। मेकअप हो जाने के बाद नानी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि काजल तो लगा मेरे को। इसके बाद नानी ने मेकअप आर्टिस्ट के गाल पर किस किया और उन्हें गले से लगा लिया।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। इसे इंस्टाग्राम पर जसमीन कौर ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि मेकअप के बाद उनकी प्रतिक्रिया सुनें। ऐसे प्यारे क्लाइंट ढूंढना मुश्किल है, जो प्यार और आशीर्वाद देते हैं। बहुत से लोगों ने वीडियो देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि ये नानी कितनी प्यारी हैं। एक अन्य ने लिखा है कि मुझे भी मेरी नानी याद आ गईं।