कासगंज फैमिली कोर्ट में महिला वकीलों के बीच जमकर मारपीट, खूब चले लात-घूंसे, देखें Viral Video
कासगंज के फैमिली कोर्ट में एक दंपत्ति की पैरवी के लिए आई दो महिला वकीलों के बीच कोर्ट परिसर में ही जमकर मारपीट हो गई। दोनों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।;
भारतीय न्याय प्रणाली में वकीलों का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है। वकील ही केस लड़कर दो लोगों के बीच के झगड़े या किसी दूसरे तरह के मामले का निपटारा करवाते हैं। सोचिए अगर वकील ही आपस में लड़ने लग जाएं तो क्या होगा। ऐसा की एक मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasganj) से सामने आया है। जहां कासगंज कचहरी (Kasganj Court) के फैमिली कोर्ट (family court) में दो महिला वकीलों (two female lawyers) के बीच जमकर मारपीट (fighting) हुई। दोनों महिला वकीलों को जैसे-तैसे दूसरे वकीलों ने अलग करवाया। लेकिन दोनों के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सबसे पहले वायरल वीडियो (Viral Video) देखिये फिर आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है...
जानें क्या है पूरा मामला
मामला बीते गुरूवार के दोपहर का है। जहां कासगंज जिला न्यायालय के फैमिली कोर्ट में कासगंज निवासी पारुल सक्सेना और चंदौसी के रहने वाले राहुल के बीच मुकदमा चल रहा है। पारुल और राहुल दोनों पति-पत्नी हैं। दोनों ही कोर्ट में मामले की सुनवाई के लिए आए थे। जिसकी पैरवी के कासगंज की महिला वकील योगिता सक्सेना और अलीगढ़ की रहने वाली महिला वकील सुनीता कौशिक कोर्ट में पहुंची थीं। मामले की सुनवाई से पहले दोनों वकीलों के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। कोर्ट परिसर में ही दोनों के बीच में जमकर मारपीट होने लगी। महिला वकीलों को लड़ता देख कई और वकील भी मौके पर इकट्ठा हो गए। कुछ वकील इस झगड़े का वीडियो भी बनाने लगे। कुछ देर बाद दूसरे साथी वकीलों ने दोनों महिला वकीलों को अलग करवाया।
दोनों के झगड़े का वीडियो वायरल, दोनों ओर से FIR
कुछ समय बाद ही दोनों के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा। कोर्ट परिसर के अन्दर महिला वकील की इस मारपीट की चर्चा शहर भी में होने लगी। वीडियो वायरल होने के बाद कासगंज की महिला वकील योगिता सक्सेना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद वकील सुनीता कौशिक, राहुल और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कुछ देर बाद दूसरे पक्ष की ओर से भी पुलिस को तहरीर दी गई। मामले में कासगंज पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।