बुध का मेष से वृषभ राशि में गोचर, इन तीन राशि के जातक का बुरा वक्त शुरू

बुध ग्रह का गोचर 18 मई 2019 यानी शनिवार के दिन रात 11:25 बजे मेष राशि से वृष राशि में हो रहा है और 2 जून 2019 यानी रविवार को सुबह 12:08 तक इसी राशि में स्थित रहेंगें। बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है। बुध को विशेष रूप से व्यापार का कारक माना जाता है। बुध को धन का कारक भी माना जाता है। रिश्तों की बात करें तो बुध को बुआ और बेटी का कारक माना जाता है । इसलिए कुंडली में बुध को अनुकूल रखना अत्यंत आवश्यक है। सुर्य का वृषभ राशि में गोचर करने पर 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है आइए जानते हैं...

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए बुध का गोचर चौथे भाव में हो रहा है। कुंडली में चौथे भाव से सुख और संपत्ति आदि का विचार किया जाता है। बुध का परिवर्तन कुंभ राशि वालों के सुखों को प्रभावित करेगा। इस समय आपके सुखों में वृद्धि होगी । अगर आप मकान ,कार या फिर किसी प्रकार की कोई और संपत्ति लेना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल है। मां के साथ इस समय संबंध मधूर होंगे।




Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 12
  • 13

  • Next Story