साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 जून 2019 : इन तीन की चमकेगी किस्मत, इन दो के लिए खतरे की घंटी

साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 जून 2019: साप्ताहिक राशिफल 2019 के अनुसार यह सप्ताह 12 राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। दरअसल इस हफ्ते की शुरुआत में 17 जून कबीरदास जयंती और 20 जून संकष्टी चतुर्थी है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस सप्ताह में ग्रह-नक्षत्रों का बेहद खास संयोग बन रहा है।

कुंभ (20 जनवरी -18 फरवरी)

मुश्किल भरी स्थिति का अंत होने को है। आपके भीतर गहरे संघर्ष के कारण जैसे सब तहस-नहस हो गया है, मगर अब यह सब ठीक होने वाला है। आपकी अपनी ही पहचान संकट में है। मगर इसमें घबराने की बात नहीं है क्योंकि यह दौर आपको एक नई पहचान देगा।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 16




Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 12
  • 13

  • Next Story