साप्ताहिक राशिफल 24 जून से 30 जून 2019 : योगिनी एकादशी से बदल जाएगी इन तीन की किस्मत

साप्ताहिक राशिफल 24 जून से 30 जून 2019 : साप्ताहिक राशिफल 2019 के अनुसार यह सप्ताह 12 राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। दरअसल इस हफ्ते की शुरुआत आषाड़ मास कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि से हो रही है। इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत इस प्रकार हैं- 25 जून को कालाष्टमी व्रत, 26 जून को कृष्ण नवमी, नशा मुक्ति दिवस, झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि, पंडित जवाहरलाल नेहरु पुण्यतिथि, दशमी व्रत, योगिनी एकादशी व्रत, प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस सप्ताह में ग्रह-नक्षत्रों का बेहद खास संयोग बन रहा है।

मीन (19 फरवरी - 20 मार्च)

परिस्थिति कैसी भी हो अपनी सोच को हमेशा ऊंचा रखें और उपेक्षाओं पर ध्यान न दें। अपना कार्य धैर्य से करें, यह आपके लिए बेहतर होगा। आप अतीत में की गई गलतियों के कारण बिलकुल भी हताश न हों। अपने आप को माफ करते हुए जो भी बीत गया, उसे जाने दें। आगे बेहतर भविष्य है।

शुभ रंग- हरा,

शुभ अंक- 14





Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 12
  • 13

  • Next Story