साप्ताहिक राशिफल 9 से 15 जून 2019 : इन तीन की चमकेगी किस्मत, इन दो के लिए खतरे की घंटी

साप्ताहिक राशिफल 9 से 15 जून 2019 : साप्ताहिक राशिफल 2019 के अनुसार यह सप्ताह 12 राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस सप्ताह 12 जून गंगा दशहरा 14 जून को प्रदोष व्रत है । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस सप्ताह में ग्रह-नक्षत्रों का बेहद खास संयोग बन रहा है।

धनु (22 नवंबर-21 दिसंबर)

अगर आप नए कार्य की खोज में हैं तो यह समय आपके हित में जाएगा। अगर आप पहले से ही किसी नौकरी में हैं तो अपने तरक्की के लिए बात जरूर करें। आपके प्रेम संबंध और गहरे होंगे। धन को लेकर एक नया सकारात्मक चक्र शुरू होगा। यह आपके हित में होगा कि किसी से उधार न लें।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 8




Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 10
  • ...
  • 12
  • 13

  • Next Story