Dhanteras 2019 : धनतरेस के दिन आप भी ये खास गाड़ियां खरीद सकते हैं, जानें पूरी लिस्ट

दिवाली 2019 (Diwali 2019) देश में 27 अक्टूबर 2019 (27 October 2019) को बड़ी ही धूम-धाम से मनाई जाएगी। दिवाली 2019 (Diwali) साल का अकेला लगातार पांच दिनों तक मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत धनतेरस 2019 (Dhanteras 2019) के पवित्र दिन से होती है।

Renault KWID

धनतेरस के दिन आप भी रेनो क्विड को खरीद सकते हैं। दिवाली के खास अवसर पर कंपनी भी रेनो क्विड की खरीदी पर खास ऑफर्स और डिस्काउंट दे सकती है। रेनो ने इस कार में 999 सीसी का इंजन दिया है, जो कि 25.17 केएमपीएल का माइलेज देता है।

इस कार का इंजन 67 बीएचपी की ताकत के साथ 91 एनएम का टॉर्क जानरेट करता है। कंपनी ने रेनो क्विड की कीमत 2.67 लाख रुपए रखी है।




इस कार का इंजन 67 बीएचपी की ताकत के साथ 91 एनएम का टॉर्क जानरेट करता है। कंपनी ने रेनो क्विड की कीमत 2.67 लाख रुपए रखी है।

Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 5
  • 6

  • Next Story