Dhanteres 2019 : धनतरेस के दिन आप भी इन शानदार बाइक्स की करें खरीदी, जानें पूरी लिस्ट

हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली 2019 (Diwali 2019) पूरे देश में 27 अक्टूबर 2019 (27 Octobar 2019) के दिन आपसी भाई-चारे और धूम-धाम से मनाया जाएगा। वैसे तो दिवाली का त्यौहार (Diwali Festival) पांच दिन तक मनाया जाता है और इसके पांचों दिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।

5. Hero Passion Pro

हीरो की पैशन प्रो बजट सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय बाइक है। वहीं, लोगों को यह बाइक माइलेज के मामले में बहुत पसंद है और हीरो ने इसमें कई खास फीचर्स भी दिए हैं। हीरो ने पैशन प्रो की कीमत 54,425 रुपए कीमत रखी है। हीरो ने इस बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो कि 8.36 पीएस की ताकत जनरेट करता है।




सुरक्षा के लिहाज से हीरो ने पैशन प्रो में डिस्क ब्रेक दिए हैं और साथ ही कूलिंग सिस्टम भी दिया है। वहीं, यह बाइक एक लीटर में 84 केएमपीएल का माइलेज देती है और इसकी अधिकतम रफ्तार 87 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 5
  • 6

  • Next Story