Diwali 2019 Gifts Idea : टॉप दिवाली 2019 गिफ्ट आइडिया

दिवाली 2019 (Diwali 2019) का त्यौहार पूरे भारत में 27 अक्टूबर 2019 (27 October 2019) के दिन बड़ी धूम-धाम से मनाया जाएगा। हिंदू धर्म के अनुसार, दिवाली का त्यौहार (Diwali Festival) का खास महत्व है। पुराणों के मुताबिक, त्रेतायुग में भगवान राम (Ram) ने रावण (Ravan) का वध किया था, जिसके बाद पूरे संसार में दिवाली का पर्व मनाया जाता है।

1. Logitech X100 Wireless Bluetooth Speakers

दिवाली के खास पर्व पर आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को ये खास वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर्स गिफ्ट कर सकते हैं। वहीं, इन स्पीकर्स की कीमत भी आपके बजट में फिट हो जाएगी और कंपनी ने इन ब्लूटूथ वायरलेस स्पीकर्स की कीमत 1,672 रुपए रखी है।




लॉजीटेक के वायरलेस स्पीकर्स आसानी से किसी भी स्मार्टफोन, टैबलेट और ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं और कंपनी ने इन स्पीकर्स में 3.5 एमएम का ऑडियो आउटपुट दिया है। लॉजीटेक के स्पीकर्स की रेंज 30 फीट है और इसका बैटरी बैकअप 5 घंटे का है।

वहीं, कंपनी ने इन स्पीकर्स को पांच कलर वेरियंट में पेश किया है, जिसमें ब्लू, ब्लैक, पीला, ऑरेंज और वॉइलेट कलर शामिल है।

Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 5
  • 6

  • Next Story