Fathers Day Gifts : फादर्स पर पापा को दें ये टॉप 10 कम बजट के शानदार स्मार्टफोन

By - nirmalkant |13 Jun 2019 7:09 PM IST
Fathers Day Gifts : फादर्स डे कब है 2019 (Fathers Day Kab Hai 2019) में अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि फादर्स डे 2019 (Fathers Day 2019) में 16 जून (16 June) को मनाया जायेगा। ऐसे में लोग अपने पापा को फादर्स डे गिफ्ट्स आइडिया (Fathers Day Gifts Idea) खोज रहे हैं। अगर आपको भी फादर्स डे पर पिता को कोई अच्छा गिफ्ट (Father's Day Gifts) देना है तो हम आपके लिए लाये हैं अच्छे सस्ते फोन की लिस्ट। अगर आप पापा के लिए लेना चाहते हैं अच्छा फोन और जेब में है केवल 10 हजार तो बिल्कुल परेशान होने की जरुरत नहीं है। आजकल 10 हजार में भी बेहतरीन फोन मार्केट में उपलब्ध हैं। आज हम आपके लिए लाएं हैं ऐसे ही कुछ फोन जिनके फीचर आपको दिवाना बना देंगे। तो पहले जानिए किस स्मार्टफोन में हैं क्या फीचर्स..
रेडमी 7 (Redmi 7): अगर आपको 8 हजार रूपये से भी कम कीमत में फोन की तलाश है तो आकर्षक लुक वाला यह स्मार्टफोन आपके काम का हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 14 मेगापिक्सल डुअल रेअर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। इसका साइज 6.26 इंच है। साथ ही आपको मिलता है 2 जीबी रेम के साथ 32 जीबी इंटरनल मेमोरी। इसकी क्षमता 512 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इस फोन की कीमत मात्र 7,999 रूपये है।
Father's Day Gifts 2019
Tags
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS