Mi CC9 Meito कस्टम एडिशन स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, जानें इसकी खूबियां

By - ajayv |29 Jun 2019 10:08 AM IST
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) जल्द ही भारत समेत कई देशों में अपनी सबसे खास और नई सीरीज़ एमआई सीसी सीरीज़ (CC Series) के नए स्मार्टफोन सीसी9 माइटू कस्टम एडिशन (Mi CC9 Meito Custom Edition) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
शाओमी 2 जुलाई 2019 एमआई सीसी सीरीज़ के तीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है और इसके साथ ही एमआई सीसी 9 कस्टम एडिशन को भी पेश कर सकती है। जब से सीसी 9 स्मार्टफोन का रिटेल बॉक्स की तस्वीर लीक हो चुकी है, तब से यह फोन चर्चा में बना हुआ है।
एमाई सीसी 9 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस फोन में शानदार कैमरा दे सकती है, लेकिन अब तक इसके सेंसर की जानकारी नहीं मिली है। वहीं, इस फोन की लीक तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कंपनी इस फोन के रियर में रोटेंटिंग कैमरा दे सकती है। साथ ही सेल्फी के लिए भी दमदार कैमरा दे सकती है।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS