अक्षय कुमार की टॉयलेट ने की शानदार कमाई, ताबड़तोड़ कमा रही है फिल्म

शौचालय के मुद्दे पर बनी ''टॉयलेट एक प्रेम कथा'' ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है।

यह अक्षय कुमार की लगातार 5वीं 100 करोड़ वाली फिल्म हो जाएगी। अक्षय की अब तक एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3, रुस्तम, जॉली एलएलबी 2.... और टॉयलेट एक प्रेम कथा ने कीर्तीमान रच दिए हैं।

जहां इस साल स,लमान और शाहरुख से लोगों को उम्मीदें थी लेकिन वह निराश हुए। लोगों को 'जब हैरी मेट सेजल' और 'ट्यूबलाइट' ने निराश किया लेकिन अक्षय की रियल सिनेमा और गंभीर मु्द्दे पर बनी फिल्मों का जादू बरकार है।

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story