Twitter followers खरीदना नहीं चाहती Kangana Ranaut, इस चीज को बताया गलत

Kangana Ranaut: बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से एक्ट्रेस कंगन रनौत (Kangana Ranaut) मशहूर हैं। बात फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े विषयों की हो या फिर सोशल मीडिया का कोई मुद्दा हो, कंगना अपने विचार साझा करने से कभी पीछे नहीं हटती है। ट्विटर पर वापसी करने के बाद से ही कंगना बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स पर लगातार निशाना साधती नजर आती है। एक्ट्रेस की आम बात को भी किसी तंज से जोड़कर देखा जाता है। इस बार कंगना का एक हालिया ट्वीट चर्चा में आ गया है। दरअसल, उन्होंने ट्विटर फॉलोअर्स (Kangana Ranaut on Twitter Followers) बढ़ाने को लेकर अपने विचार प्रकट किए हैं।
ट्विटर फॉलोअर्स नहीं खरीदना चाहती कंगना
कंगना रनौत अक्सर अपने फैंस के सवालों का जवाब ट्वीट कर देती हैं। हाल ही में एक यूजर ने कंगना से सवाल किया कि आप एक टॉप एक्ट्रेस हैं और आपको बाकी अभिनेत्रियों की तरह फेक फॉलोअर्स खरीदने चाहिए। अब कंगना ने फैन के इस सवाल का जवाब अपने लेटेस्ट ट्वीट के जरिए दिया है। उन्होंने लिखा, नहीं मैं नहीं चाहती कि बहुत सारे लोग मेरी पर्सनल बातों को देखें, जो मैं अपने फैंस के साथ करती हूं। मैं उन ही लोगों के साथ अपनी बातें साझा करना पसंद करती हूं, जो योग्य हैं। भले ही मेरे फॉलोअर्स की संख्या कम है, लेकिन यह बेहतर है, क्योंकि भगवान कृष्ण ने कहा है कि कोई चीज कितनी ही मूल्यवान क्यों ना हो, आपको तब तक स्वीकार नहीं करनी चाहिए, जब तक वो आपको दी ना जाए। इस तरह की गैरजिम्मेदारी के लिए कई परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं।
Also Read: करण जौहर ने साधा ट्रोलर्स पर निशाना, कहा- कृप्या संडे को आराम कीजिए
No no I don’t want too many people to see my personal communication with my fans only those who are deserving
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 7, 2023
Even if they become less it’s better …. Lord Krishna has said anything of value you must never offer unless asked for … there are consequences to such an act of…
कंगना रनौत के फैंस उनके जवाब की खूब सराहना करते नजर आ रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि आपका बिल्कुल सही कहना है। लेकिन, हमेशा की तरह कुछ लोग कंगना पर इस बार भी निशाना साध रहे हैं।
कंगना रनौत का वर्कफ्रंट
धाकड़ गर्ल कंगना इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्टस को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चा में बनी है। कंगना को पी वासु की 'चंद्रमुखी 2' में अभिनय करते देखा जाएगा। इसके अलावा साल के अंत में कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी (Emergency) रिलीज होगी। इसमें उन्होंने बतौर निर्देशन अपने करियर की शुरुआत की है। इतना ही नहीं, वह फिल्म में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना के अलावा पंकज त्रिपाठी, महिमा चौधरी, अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS