Varun Dhawan Birthday : जानिए किसके साथ जन्मदिन मनाने 'थाईलैंड' पहुंचे वरुण धवन

वरुण धवन 24 अप्रैल को अपना 32वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं और इस खास मौके को और भी खास बनाने के लिए वरुण और उसको दोस्तों ने जबरदस्त पार्टी प्लान कर रखी है। जानिए इस साल वरुण अपना बर्थडे कैसे और किसके साथ मनाने वाले हैं।

वरुण धवन अपने 32वें जन्मदिन को अपने स्कूल के दोस्तों के साथ थाईलैंड में मनाएंगे और इस के लिए वरुण धवन और उनका 'बॉय गैंग' एक हफ्ते की छुट्टी लेकर रविवार को ही थाईलैंड के लिए रवाना हो चूका है।


वरुण को खेलों और एडवेंचर का बेहद शौंक है और इस बार उन्होंने एक 'टू-डू लिस्ट' बनाई है जिसमें एक ट्रेनिंग कैंप को अटेंड करना और 'क्लोज-कॉम्बैट' का प्रशिक्षण लेना शामिल है।



Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story