Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम ! 4 परफ्यूम IED के साथ लश्कर आतंकवादियों का सहयोगी गिरफ्तार

Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा के बीच सुरक्षा बलों ने लश्कर ए ताइबा के एक मददगार को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चार परफ्यूम आईईडी भी बरामद की गई है। इसकी पहचान यासिर अहमद इत्तू के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि यासिर किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कश्मीर पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके बाद बटमालू बस स्टैंड के पास से मददगार को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यासिर के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों के अवरोधक अधिनियम से संबंधित धाराएं दर्ज की गई हैं। श्रीनगर पुलिस का कहना है कि 'विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3/5,IA अधिनियम की धारा 7/25 और अनोखा चाकू (रोकथाम) अधिनियम समेत अन्य धाराएं दर्ज की गई है।
सुरक्षा के लिए तैनात हैं सेना के जवान
अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए कमांडो ने ड्रोन रोधी प्रणाली, बम निरोधक सैनिकों की टोली और खोजी कुत्तों के दस्ते की तैनाती है। सेना के जवानों की चप्पे-चप्पे पर तैनाती के साथ पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। सेना के सेक्टर-3 राष्ट्रीय राइफल कमांडर ब्रिगेडियर अतुल राजपूत का कहना है कि भारतीय सेना पारंपरिक रूप से यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने में संलिप्त रही है। इस वर्ष भी सेना ने अन्य सभी हितधारकों के साथ मिलकर श्री अमरनाथ यात्रा के लिए मजबूत और गतिशील सुरक्षा की तैयारी की है। सैनिकों की तैनाती के साथ कई जगह ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
Also Read: France Unrest: नाहेल के शव को दफनाया गया, शहर में माहौल तनावपूर्ण, 1,300 से अधिक उपद्रवी अरेस्ट।
सेना ने कई पर्यटक शिविर भी बनाए हैं, जिनमें आत्मनिर्भरता के लिए तंबू की सुविधा भी शामिल है, हमने आपात चिकित्सा और अन्य जरूरत पड़ने पर हवाई मार्ग से लोगों को ले जाने के लिए कई स्थानों पर हेलीपैड भी बनाए हैं। यात्रा मार्ग पर स्वच्छता और 24 घंटे रात्रि में देखने में सक्षम उपकरणों की मदद से यात्रा मार्ग की निगरानी शामिल है। जिससे श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS