Kamalnath News : सिंगरौली गोली कांड पर कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना , बोले राजपोषित अपराध मध्यप्रदेश के माथे पर बन गए हैं कलंक

सिंगरौली । मध्यप्रदेश के सिंगरौली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बीजेपी विधायक के बेटे ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी। गोली लगाने की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि आरोपी युवक बीजेपी विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य है।
कमलनाथ ने ट्विट कर सरकार को घेरा
अब इस विवाद पर पीसीसी चीफ कमलनाथ का बयान भी सामने आया है । कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्विट कर लिखा है कि मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं में आदिवासी समुदाय पर अत्याचार करने की होड़ मची है। सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है कि सिंगरौली में भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल है। मैं पीड़ित आदिवासी युवक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या भाजपा नेताओं का एक ही काम बचा है कि वे आदिवासी, दलित, महिलाओं और सर्व समाज के लोगों का उत्पीड़न करें। आप इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाना तो दूर अपराधियों को बढ़ावा देते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों हरदा से सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में सजा प्राप्त व्यक्ति को भाजपा में शामिल कर आपने स्पष्ट कर दिया है कि आप अपराधीमय भाजपा बनाने के अभियान में कितनी तेजी से प्रगति कर रहे हैं। राजपोषित अपराध मध्यप्रदेश के माथे पर कलंक बन गए हैं।
बता दें कि ये हादसा गुरुवार की शाम करीब 6 बजे की है, जब भाजपा विधायक के बेटे विवेक वैश्य और सूर्य प्रकाश खैरवार के बीच मोरवा इलाके में किसी बात के चलते पहले मारपीट हो गई। इसके बाद विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि विवेकानंद वैश्यने कट्टा निकालकर फायरिंग कर दी। इससे सूर्य प्रकाश खैरवार के कलाई में गोली लग गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS