Modi Cabinet 2019 : वो 13 चर्चित मंत्री, जिनकी मोदी सरकार-2 में हो गई छुट्टी

By - nirmalkant |31 May 2019 12:16 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट मंत्रियो, राज्यमंत्रियों ने गुरूवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मौजूदगी में शपथ ली। इस दौरान बिम्सटेक के सदस्य देशों के नेता समेत हजारों लोग मौजूद रहे हैं। मोदी के मंत्रिंडल में इस बार कई नए चेहरों को जगह दी गई है, भाजपा नेताओं का माना है कि जोश के ऊपर होश और अनुभवों को प्राथमिकता दी गई है। लेकिन इस बार कई ऐसे बड़े चेहरों की छुट्टी कर दी गई है जो पिछली सरकार में मंत्री हुआ करते थे।
2. अरूण जेटलीः एनडीए सरकार-1 में जेटली को वित्त मंत्रालय सौंपा गया था। नोटबंदी और जीएसटी समेत कई फैसलों के बाद भी जेटली ने वित्त मंत्रालय को बखूबी संभाला। लेकिन खराब स्वास्थ्य के चलते एनडीए-2 में उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। जेटली ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मंत्रीपद की जिम्मेदारी न देने की अपील की थी।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS