Independence Day 2019 : यहां पढ़ें पीएम मोदी का पूरा भाषण

Independence Day 2019 : यहां पढ़ें पीएम मोदी का पूरा भाषण
X
देश में आज 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। पीएम मोदी एक बार फिर लालकिले के प्राचीर पर तिरंगा फहराया है। यह छठा मौका है जब पीएम मोदी ने लालकिले के प्राचीर पर तिरंगा फहराया है और भाषण दिया।

देश में आज 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। पीएम मोदी एक बार फिर लालकिले के प्राचीर पर तिरंगा फहराया है। यह छठा मौका है जब पीएम मोदी ने लालकिले के प्राचीर पर तिरंगा फहराया और भाषण दिया। बता दे कि दूसरी बार नई सरकार बनने के बाद लालकिले से नरेंद्र मोदी का यह पहला भाषण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 92 मिनट के भाषण में अनुच्छेद 370, ट्रिपल तलाक का जिक्र करते हुए विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अब हर देशवासी कह सकता है - One Nation, One Constitution, हम सरदार पटेल जी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के सपने को चरितार्थ करने में लगे हुए हैं। इस समय देशभर में आजादी का जश्न है और आजादी के लिए लड़े दीवानों की याद में देशभक्ति के नारे गूंज रहे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Live Updates

  • 15 Aug 2019 8:17 AM IST

    2014-19 तक पांच साल आपने मुझे सेवा का अवसर दिया, तब आवश्यकताओं की पूर्ति का दौर था और अब आकांक्षाओं की पूर्ति का कालखंड है: पीएम मोदी

  • 15 Aug 2019 8:17 AM IST

    2019 में 5 साल के बाद प्रत्येक देशवासी के दिल और दिमाग में सिर्फ और सिर्फ देश रहा। हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ का मंत्र लेकर हम चले थे लेकिन 5 साल में ही देशवासियों ने ‘सबका विश्वास’ के रंग से पूरे माहौल को रंग दिया: पीएम मोदी

  • 15 Aug 2019 8:16 AM IST

    अगर 2014 से 2019 आवश्यकताओं की पूरी का दौर था, तो 2019 के बाद का कालखंड देशवासियों की आकांक्षाओं की पूर्ति का कालखंड है, उनके सपनों को साकार करने का कालखंड है: पीएम मोदी

  • 15 Aug 2019 8:15 AM IST

    हमारे किसान भाई बहनों को प्रधानमंत्री सम्मान निधी के जरिए 90 हजार करोड़ रुपये खाते में ट्रांसफर किए गए: मोदी : पीएम मोदी

  • 15 Aug 2019 8:12 AM IST

    हमने पहले 10 हफ्तों में ही (दूसरे कार्यकाल के) कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राष्ट्र की विकास दर बढ़ रही है। अनुच्छेद 370 को हटाने, अनुच्छेद 35A, और ट्रिपल तालक को हटाने से हमारी मुस्लिम बहनों को काफी मदद मिलेगी।: पीएम मोदी

  • 15 Aug 2019 8:09 AM IST

    10 हफ्ते के भीतर अनुच्छेद 370, 35(A) का हटना, सरदार पटेल के सपनों को साकार करने की दिशा में अहम कदम है: पीएम मोदी

  • 15 Aug 2019 8:04 AM IST

    अभी इस सरकार को 10 हफ्ते भी नहीं हुए हैं, लेकिन इस छोटे से कार्यकाल में भी सभी क्षेत्रों और दिशाओं में हर प्रकार के प्रयासों को बल दिया गया है और नए आयाम दिए गए हैं: पीएम मोदी 

  • 15 Aug 2019 8:03 AM IST

    आज जब हम आजादी का पर्व को मना रहे हैं तब देश की आजादी के लिए अपना जीवन देने वाले, जवानी जेल में काटने वाले, फांसी के फंदे को चूम लेने वाले, सत्याग्रह के माध्यम से आजादी के स्वर भरने वाले, सभी बलिदानियों, त्यागी-तपस्वियों को मैं नमन करता हूं: पीएम मोदी

  • 15 Aug 2019 8:03 AM IST

    देश आजाद होने के बाद से इतने वर्षों में देश की शांति और सुरक्षा के लिए अनेक लोगों ने अपना योगदान दिया है। आज मैं उन सबको भी नमन करता हूं : पीएम मोदी

  • 15 Aug 2019 8:02 AM IST

    आज जब देश आजादी का पर्व मना रहा है उसी समय देश के अनेक भागों में अति वर्षा, बाढ़ के कारण लोग कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। कई लोगों ने अपने स्वजन खोये हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं : पीएम मोदी

Tags

Next Story