Jammu Kashmir : धारा 370 खत्म, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला गिरफ्तार, राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पास

आज सुबह पीएम आवास पर मोदी कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया गया। बैठक खत्म होने के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे और राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश की। एक धारा को छोड़ सभी धाराओं को संशोधन किया गया। सरकार के इस फैसले को राष्ट्रपति ने भी अपनी मंजूरी दे दी। इस दौरान राज्यसभा में अमित शाह के बयान के बाद विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया। इसको लेकर भारत सरकार का राजपत्र भी जारी हो गया है। मोदी सरकार के इस फैसले से कई विपक्षी दल नाराज है तो कई ने इस फैसले का स्वागत किया है। खुद जेडीयू ने तीन तलाक के बाद धारा 370 का विरोध किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Live Updates
- 5 Aug 2019 9:12 PM IST
राम माधव ने कहा कि जम्मू और कश्मीर विशुद्ध रूप से हमारे देश का आंतरिक मामला है। उस पर हमसे सवाल करने वाला पाकिस्तान कौन है? अगर कोई मुद्दा है जिस पर प्रकाश डालने की आवश्यकता है, तो यह पाकिस्तान द्वारा कश्मीर के कुछ हिस्सों पर अवैध कब्ज़ा है, और कुछ नहीं।
Ram Madhav, BJP: J&K is purely an internal matter of our country. Who is Pakistan to question us on that? If there is any issue that needs to be highlighted, it is the illegal occupation of parts of Kashmir by Pakistan, nothing else. #Article370revoked https://t.co/Cw7LGYhGyn
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 9:10 PM IST
भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कहा कि यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया था। मुझे यकीन है कि राज्य के लोग इस बड़े फैसले के पीछे की मंशा को समझेंगे। यदि उपद्रवी परेशान करने की कोशिश करते हैं, तो कानून और व्यवस्था मशीनरी अपना कर्तव्य निभाएगी।
Ram Madhav, BJP on #Article370Revoked: The decision was taken keeping in mind the interest of people of J&K. I am sure people of the state will understand the intention behind this major decision. If troublemakers try to ferment trouble, law & order machinery will do its duty. pic.twitter.com/7Djl0ZCH2w
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 9:09 PM IST
राज्यसभा में अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव पारित होने के बाद पाकिस्तानी विदेश सचिव द्वारा पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अय बिसारिया को तलब किया है।
Indian High Commissioner to Pakistan Ajay Bisaria (in file pic) summoned by Pakistani Foreign Secretary after resolution to revoke Article 370 was passed in the Rajya Sabha today. pic.twitter.com/UKzKAFL8kk
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 8:44 PM IST
लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह, आर्मी कमांडर नॉर्दर्न कमांड और लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन, जीओसी 15 कोर ने आज श्रीनगर के राजभवन में राज्यपाल सत्य पाल मलिक से मुलाकात की। राज्यपाल को राज्य में सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई।
Jammu & Kashmir: Lt. General Ranbir Singh, Army Commander Northern Command, and Lt. Gen. KJS Dhillon, GOC 15 Corps, met Governor Satya Pal Malik at the Raj Bhavan in Srinagar today. Governor was briefed about security in the State in the aftermath of development in the Parliament pic.twitter.com/zlgMwUo9hD
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 8:42 PM IST
अनुपम खेर ने कहा कि धारा 370 एक ऐसा कैंसर था जो पिछले कई दशकों से जम्मू-कश्मीर को नुकसान पहुंचा रहा था। मुझे खुशी है, हमें आखिरकार एक इलाज मिल गया है और हम अब जम्मू-कश्मीर में विकास और शांति की ओर बढ़ सकते हैं।
Anupam Kher: Article 370 was a cancer that was harming J&K for last several decades. I am glad, we have finally found a cure & we now can march towards development & peace in J&K. https://t.co/Lv2yIQLSGt
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 8:41 PM IST
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि आज हमारे महान राष्ट्र भारत के इतिहास में एक उल्लेखनीय दिन है। जम्मू-कश्मीर से मोदी सरकार द्वारा सबसे हानिकारक अनुच्छेद-370 को समाप्त कर दिया गया है। स्वयं एक कश्मीरी होने के नाते, इतिहास का गवाह होना एक भावनात्मक क्षण है जो मेरी अपनी आंखों के सामने है।
Anupam Kher in New York: Today marks a remarkable day in the history of our great nation India. The most damaging #Article370 has been abolished by Modi govt from J&K. Being a Kashmiri myself, it’s an emotionally powerful moment to witness history unfold before my own eyes. pic.twitter.com/VpvgL8uUB7
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 8:39 PM IST
दिल्ली: आज राज्यसभा में अनुच्छेद 370 और 35A को हटाने का प्रस्ताव पारित होने के बाद संसद को इस तरह सजाया गया है।
Delhi: Parliament illuminated after Article 370 & 35A were passed in the Rajya Sabha today. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/W3xsjO9xz2
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 8:25 PM IST
कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी ने इस फैसले पर कहा कि मेरे राजनीतिक गुरु राम मनोहर लोहिया जी हमेशा इस अनुच्छेद के खिलाफ थे। इतिहास की एक गलती को आज सुधार लिया गया है, भले ही देर से। मैं इसका स्वागत करता हूं।
#WATCH Janardan Dwivedi, Congress on #Article370revoked : My political guru Ram Manohar Lohia ji was always against this Article. A mistake of history has been corrected today, albeit late. I welcome this. pic.twitter.com/KqBsROImgS
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 8:24 PM IST
उन्होंने बताया कि राज्य भर में पर्याप्त भोजन और आपूर्ति स्टॉक और वितरित की गई है। कश्मीर घाटी में चावल, गेहूं, मटन, अंडे और ईंधन की 3 महीने से अधिक की आपूर्ति होती है। राज्य में खाद्य या नागरिक आपूर्ति में कोई कमी नहीं होगी।
Rohit Kansal, Principal Secy, Planning Commission in Srinagar: Adequate food&supplies have been stocked&distributed across the state. Kashmir valley has more than 3 months supply of rice,wheat,mutton,eggs&fuel. There will be no shortage of food or civil supplies in the state. https://t.co/hsaEmGsD33
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 8:22 PM IST
श्रीनगर में योजना आयोग के मुख्य सचिव रोहित कंसल ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए केंद्र सरकार का अनुरोध पूर्ण शांति बनाए रखना है। समय की जरूरत को खत्म करने के लिए नहीं है। राज्य प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं कि सार्वजनिक व्यवस्था हर कीमत पर बनी रहे।
Rohit Kansal, Principal Secy, Planning Commission in Srinagar: The request of central govt to people of J&K is to maintain absolute peace. Need of the hour is not to overreact. State admin has taken measures to ensure public order is maintained at all cost. #Article370revoked pic.twitter.com/uVNEhQIj9n
— ANI (@ANI) August 5, 2019
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS