Jammu Kashmir : धारा 370 खत्म, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला गिरफ्तार, राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पास

आज सुबह पीएम आवास पर मोदी कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया गया। बैठक खत्म होने के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे और राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश की। एक धारा को छोड़ सभी धाराओं को संशोधन किया गया। सरकार के इस फैसले को राष्ट्रपति ने भी अपनी मंजूरी दे दी। इस दौरान राज्यसभा में अमित शाह के बयान के बाद विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया। इसको लेकर भारत सरकार का राजपत्र भी जारी हो गया है। मोदी सरकार के इस फैसले से कई विपक्षी दल नाराज है तो कई ने इस फैसले का स्वागत किया है। खुद जेडीयू ने तीन तलाक के बाद धारा 370 का विरोध किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Live Updates
- 5 Aug 2019 7:53 PM IST
पीडीपी नेता और जम्मू-कश्मीरर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को गिरफ्तार किया गया।
- 5 Aug 2019 7:47 PM IST
रियासी की डिप्टी कमिश्नर इंदु कंवल चिब ने कहा कि ऐहतियात के तौर पर निजी और सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों के 6 और 7 अगस्त को बंद रखा जाएगा।
Deputy Commissioner Reasi, Indu Kanwal Chib: Classwork of all schools, colleges, and academic institutions, both private and government, shall remain suspended on 6 and 7 August in the district as a precautionary measure. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 6:39 PM IST
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि कई सांसदों ने पूछा है कि जम्मू-कश्मीर कब तक केंद्र शासित प्रदेश रहेगा। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि जब स्थिति सामान्य हो जाएगी और सही समय आएगा, तो हम जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य बनाने के लिए तैयार हैं। इसमें थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन यह एक दिन एक बार फिर से एक राज्य बन जाएगा।
Amit Shah in Rajya Sabha: Several MPs have asked how long will J&K remain a Union Territory- I want to assure them when situation gets normal & the right time comes, we're ready to make J&K a state again. It may take a little longer, but it will become a state once again, one day pic.twitter.com/obORN7lm4R
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 6:29 PM IST
जम्मू और कश्मीर आरक्षण (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2019, राज्यसभा में पारित हुआ। यह विधेयक जम्मू और कश्मीर में 10% आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटे को लागू करने के लिए है।
Jammu and Kashmir Reservation (Second Amendment) Bill, 2019, passed in Rajya Sabha. This Bill is to implement 10% Economically Weaker Section (EWS) quota in Jammu and Kashmir.
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 6:21 PM IST
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू जी ने भी कहा था कि 370 घिसते-घिसते घिस जाएगी। मगर 370 को इतने जतन से संभालकर रखना, 70 साल हुए, घिसी नहीं। हर कोई स्वीकार करता है कि यह अस्थायी प्रावधान है लेकिन क्या अस्थायी प्रावधान सत्तर साल तक चलेगा, कब तक चलेगा, कहां तक चलेगा?
Amit Shah: Jawaharlal Nehru Ji also said "370 ghiste-ghiste ghis jaayegi", magar 370 ko itne jatan se sambhalke rakha, 70 saal hue, ghisi nahi. Everyone accepts it's a temporary provision, but can temporary continue for 70 yrs, when will it go, how will it go? pic.twitter.com/qmXFeDlcde
— ANI (@ANI) August 5, 2019उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को देश का सबसे विकसित राज्य बनाएंगे।
- 5 Aug 2019 6:18 PM IST
उन्होंने कहा कि आप यहां संसद में खड़े हैं और कहते हैं कि कश्मीर में खून-खराबा होगा। आप घाटी में क्या संदेश भेज रहे हैं? आप चाहते हैं कि वे 18 वीं शताब्दी की व्यवस्था में रहना जारी रखें, क्या वहां 21 वीं शताब्दी में रहने का अधिकार नहीं है? जो लोग भड़कते हैं उनके पास लंदन और अमेरिका में पढ़ने वाले बच्चे हैं?
HM: You stand here in Parliament and say bloodshed will happen in Kashmir..what message are you sending to the valley? You want them to continue living in 18th century system,don't ppl there hv right to live in 21st century?Those who provoke have kids studying in London and US pic.twitter.com/N4ST8NPKLJ
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 6:16 PM IST
गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि अंतर्राज्यीय विवाह हो रहे हैं। यदि जम्मू-कश्मीर की लड़की ओडिशा के किसी पुरुष से शादी करती है, तो क्या वह और उसके बच्चे को जम्मू-कश्मीर में कोई अधिकार मिलेगा? आप खुश हैं कि अंतर्राज्यीय विवाह हो रहे हैं, भले ही कोई कानून नहीं है, लेकिन उन्हें स्वतंत्र करें, जम्मू-कश्मीर सच्चे अर्थों में भारत के साथ रहेगा।
HM: GN Azad said inter-state marriages are taking place. If a J&K girl marries a man from Odisha,will she&her child get any rights in J&K? You're happy that inter-state marriages are taking place, even though there is no law,but set them free,J&K will mix with India in true sense pic.twitter.com/qJh6OeRiYc
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 6:14 PM IST
गृहमंत्री ने विपक्ष से सवाल किया कि आयुष्मान भारत योजना तो है लेकिन अस्पताल कहां हैं? डॉक्टर और नर्स कहाँ हैं? (कश्मीर में) 35A का समर्थन करने वाले कृपया मुझे बताएं कि कौन से प्रसिद्ध डॉक्टर वहां जाएंगे और अभ्यास करेंगे? उसके पास न तो जमीन हो सकती है और न ही घर और न ही उसके बच्चे मतदान कर सकते हैं।
HM Amit Shah: Ayushman Bharat scheme is there but where are the hospitals? where are doctors and nurses? (in Kashmir) Those supporting 35A please tell me which famous doctor will go and live there and practice? He can't own land or house nor his children can vote. pic.twitter.com/vhMaNcJHl1
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 6:13 PM IST
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि हम धर्म की राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं, वोटबैंक की राजनीति क्या है? कश्मीर में केवल मुसलमान रहते हैं? आप क्या कहना चाहते हो? मुस्लिम, हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध सभी वहां रहते हैं। यदि 370 अच्छा है तो यह सभी के लिए अच्छा है, यदि यह बुरा है तो यह सभी के लिए बुरा है।
HM Amit Shah in Rajya Sabha: We don't believe in politics of religion, what votebank politics? Only Muslims live in Kashmir? What do you want to say? Muslims, Hindus,Sikhs,Jains, Buddhists all live there. If 370 is good it is good for all, if it is bad then it is bad for all. pic.twitter.com/HeBVUm7kti
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 6:09 PM IST
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र नहीं है जिसे हमने 7 दशकों से अधिक समय तक पोषित किया है। भाजपा सहित भारत के क्रमिक शासकों ने कश्मीर के लोगों और नेताओं को आश्वासन दिया है। कश्मीरी लोग और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अब कटघरे में खड़ा है।
Shashi Tharoor,Congress on #Article370:This is not the Indian democracy we have cherished for more than 7 decades.The assurances that successive rulers of India including those of BJP have given people&leaders of Kashmir and the international community now stand torn into shreds. pic.twitter.com/DzOlnmiJ4m
— ANI (@ANI) August 5, 2019
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS