Jammu Kashmir : धारा 370 खत्म, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला गिरफ्तार, राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पास

Jammu Kashmir : धारा 370 खत्म, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला गिरफ्तार, राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पास
X
आज सुबह पीएम आवास पर मोदी कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया गया। बैठक खत्म होने के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे और राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश की। एक धारा को छोड़ सभी धाराओं को संशोधन किया गया। सरकार के इस फैसले को राष्ट्रपति ने भी अपनी मंजूरी दे दी। इस दौरान राज्यसभा में अमित शाह के बयान के बाद विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया।

आज सुबह पीएम आवास पर मोदी कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया गया। बैठक खत्म होने के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे और राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश की। एक धारा को छोड़ सभी धाराओं को संशोधन किया गया। सरकार के इस फैसले को राष्ट्रपति ने भी अपनी मंजूरी दे दी। इस दौरान राज्यसभा में अमित शाह के बयान के बाद विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया। इसको लेकर भारत सरकार का राजपत्र भी जारी हो गया है। मोदी सरकार के इस फैसले से कई विपक्षी दल नाराज है तो कई ने इस फैसले का स्वागत किया है। खुद जेडीयू ने तीन तलाक के बाद धारा 370 का विरोध किया है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Live Updates

  • 5 Aug 2019 6:04 PM IST

    रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया है कि कल (धारा 370 को रद्द करने के लिए) प्रस्ताव पर चर्चा होगी और वह सभी सवालों के जवाब देंगे। इसलिए सदन से बाहर निकलने का कोई कारण नहीं है।




  • 5 Aug 2019 5:56 PM IST

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के विकास में बाधक भी अनुच्छेद-370 है। शिक्षा के लिए यहां के बच्चों को देशभर के शिक्षा संस्थानों पर जाना पड़ता है इसका भी कारण अनुच्छेद 370 है।



  • 5 Aug 2019 5:54 PM IST

    उन्होंने कहा कि 40 हजार पंच-सरपंच का अधिकार 70 साल तक जम्मू कश्मीर के लोगों से ले लिया। इसका जिम्मेदार है अनुच्छेद 370। राष्ट्रपति शासन के बाद वहां चुनाव हुए और आज 40 हजार पंच-सरपंच वहां के विकास में योगदान दे रहे हैं।



  • 5 Aug 2019 5:53 PM IST

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद-370 के कारण जम्मू कश्मीर में कभी भी लोकतंत्र प्रफुल्लित नहीं हुआ। अनुच्छेद-370 और 35A के कारण भ्रष्टाचार फला-फूला, पनपा और चरम सीमा पर पहुंचा। अनुच्छेद 370 और 35A के कारण ही गरीबी घर कर गई।



  • 5 Aug 2019 5:49 PM IST

    गृहमंत्री शाह ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को बताना चाहता हूं कि राज्य को 370 और 35A का क्या नुकसान हुआ है। इसके कारण लोकतंत्र को पूरी तरह से लागू नहीं किया गया था, राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ गया था, कोई भी विकास नहीं हो सकता था।



  • 5 Aug 2019 5:48 PM IST

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 पर सदन में कहा कि मैं आज सदन के सामने जम्मू कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक संकल्प और बिल लेकर उपस्थित हुआ हूं। मैं सदन के सामने स्पष्ट करना चाहता हूं कि जम्मू कश्मीर में एक लंबे रक्तपात भरे युग का अंत धारा-370 हटने के बाद होने जा रहा है।



    उन्होंने कहा कि अनुच्छेद- 370 अस्थाई था और इसे कभी न कभी हटना था लेकिन पिछली सरकारों ने वोट बैंक के लिए इसे हटाने की हिम्मत नहीं की। कैबिनेट ने आज हिम्मत दिखाकर और जम्मू कश्मीर के लोगों के हित के लिए यह फैसला लिया है।



  • 5 Aug 2019 5:30 PM IST

    कल लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुर्नगठन पेश किया जाएया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कल सभी सवालों के जवाब दूंगा। 

  • 5 Aug 2019 5:28 PM IST

    केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को रद्द करने का प्रस्ताव पारित होने के बाद साइबर सिटी में विस्थापित कश्मीरियों ने जश्न मनाया।



  • 5 Aug 2019 5:23 PM IST

    यर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की सलाह के अनुसार एयर इंडिया कोलकाता-दिल्ली फ्लाइट (AI-021) को ट्रैफिक और कम होल्डिंग फ्यूल के कारण अमृतसर भेजा गया। बंगाल से पांच सांसद (तीन लोकसभा सांसद और दो राज्यसभा सांसद) ऑन-बोर्ड हैं; वे आज संसद में भाग लेने आ रहे थे।


     

  • 5 Aug 2019 5:13 PM IST

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह ऐसी चीज है जिसका देश पिछले 70 वर्षों से इंतजार कर रहा है। यहां तक ​​कि हमारे घोषणापत्र में धारा 370 को रद्द करने की आवश्यकता का उल्लेख किया गया है, इसलिए यह ऐसी चीज नहीं है जिसे हम जादू की टोपी से खरगोश की तरह अचानक बाहर लाए।



Tags

Next Story