Jammu Kashmir : धारा 370 खत्म, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला गिरफ्तार, राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पास

Jammu Kashmir : धारा 370 खत्म, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला गिरफ्तार, राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पास
X
आज सुबह पीएम आवास पर मोदी कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया गया। बैठक खत्म होने के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे और राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश की। एक धारा को छोड़ सभी धाराओं को संशोधन किया गया। सरकार के इस फैसले को राष्ट्रपति ने भी अपनी मंजूरी दे दी। इस दौरान राज्यसभा में अमित शाह के बयान के बाद विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया।

आज सुबह पीएम आवास पर मोदी कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया गया। बैठक खत्म होने के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे और राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश की। एक धारा को छोड़ सभी धाराओं को संशोधन किया गया। सरकार के इस फैसले को राष्ट्रपति ने भी अपनी मंजूरी दे दी। इस दौरान राज्यसभा में अमित शाह के बयान के बाद विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया। इसको लेकर भारत सरकार का राजपत्र भी जारी हो गया है। मोदी सरकार के इस फैसले से कई विपक्षी दल नाराज है तो कई ने इस फैसले का स्वागत किया है। खुद जेडीयू ने तीन तलाक के बाद धारा 370 का विरोध किया है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Live Updates

  • 5 Aug 2019 3:26 PM IST

    धारा 370 पर संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप ने कहा कि मैं केवल यह कह सकता हूं कि संवैधानिक रूप से यह ध्वनि है, इसमें कोई कानूनी और संवैधानिक दोष नहीं पाया जा सकता है। सरकार ने मामले का सावधानीपूर्वक अध्ययन किया है। सवाल के लिए, अगर यह एक राजनीतिक निर्णय है, तो मुझे उस पर कुछ नहीं कहना है।


  • 5 Aug 2019 2:18 PM IST

    धारा 370 को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय विवाद के पक्ष में पाकिस्तान अवैध कदमों का मुकाबला करने के लिए सभी संभावित विकल्पों का प्रयोग करेगा। पाकिस्तान ने कश्मीर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की है।


  • 5 Aug 2019 2:15 PM IST

    राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को हटाए जाने का प्रस्ताव लाने पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मिठाई वितरित की।

     


  • 5 Aug 2019 2:07 PM IST

    सीपीआई (एम) के राज्यसभा सांसद टीके रंगराजन ने कहा कि यह काला दिन है। भारतीय संविधान का भाजपा सरकार ने बलात्कार किया है। आपने जम्मू-कश्मीर-लद्दाख के लोगों से सलाह नहीं ली। आपने विधानसभा भंग कर दी, आप कोई चुनाव नहीं कराना चाहते। आपने वहां अन्य 35000 सेना के लोगों को लिया है। आप एक और फिलिस्तीन बना रहे हैं।

     

  • 5 Aug 2019 2:00 PM IST

    राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह सुरेश भय्याजी जोशी ने भी इस फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के साहसपूर्ण कदम का हम हार्दिक अभिनंदन करते हैं। यह जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के हित के लिए अत्यधिक आवश्यक था। सभी को अपने स्वार्थों एवं राजनीतिक भेदों से ऊपर उठकर इस पहल का स्वागत और समर्थन करना चाहिये।


     

  • 5 Aug 2019 1:54 PM IST

    डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों से सलाह लिए बिना धारा 370 को हटा दिया गया। लोकतंत्र की हत्या हुई है। एआईडीएमके भी उस फैसले का समर्थन कर रहा है जो निंदनीय है।



  • 5 Aug 2019 1:52 PM IST

    राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक सीमावर्ती राज्य, जो सांस्कृतिक, भौगोलिक रूप से, ऐतिहासिक और राजनीतिक रूप से अलग था, अनुच्छेद 370 द्वारा एक साथ बंधे हुए थे। सत्ता में नशे में और वोट पाने के लिए, भाजपा सरकार ने 3-4 चीजों को बिखेर दिया। उन्होंने देश का सिर काट दिया है। राजनीतिक दल जम्मू-कश्मीर के साथ लड़ेंगे और खड़े रहेंगे।


  • 5 Aug 2019 1:51 PM IST

    एनसीपी नेता शरप पवार ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत सरकार को उन्हें (घाटी के नेताओं को) विश्वास में लेना चाहिए था, जो दुर्भाग्य से सरकार ने नहीं किया। और फिर उन्हें (370 को रद्द करने के लिए) फैसला लेना चाहिए था।



  • 5 Aug 2019 1:21 PM IST

    फैसले का बाद जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के और जवाब भेजे गए

    धारा 370 को जम्मू कश्मीर से हटाने के बाद सीआरपीएफ के 8000  जवानों की तैनाती के लिए उन्हें विशेष विमान से भेजा गया है।

Tags

Next Story