Jammu Kashmir : धारा 370 खत्म, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला गिरफ्तार, राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पास

आज सुबह पीएम आवास पर मोदी कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया गया। बैठक खत्म होने के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे और राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश की। एक धारा को छोड़ सभी धाराओं को संशोधन किया गया। सरकार के इस फैसले को राष्ट्रपति ने भी अपनी मंजूरी दे दी। इस दौरान राज्यसभा में अमित शाह के बयान के बाद विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया। इसको लेकर भारत सरकार का राजपत्र भी जारी हो गया है। मोदी सरकार के इस फैसले से कई विपक्षी दल नाराज है तो कई ने इस फैसले का स्वागत किया है। खुद जेडीयू ने तीन तलाक के बाद धारा 370 का विरोध किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Live Updates
- 5 Aug 2019 3:26 PM IST
धारा 370 पर संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप ने कहा कि मैं केवल यह कह सकता हूं कि संवैधानिक रूप से यह ध्वनि है, इसमें कोई कानूनी और संवैधानिक दोष नहीं पाया जा सकता है। सरकार ने मामले का सावधानीपूर्वक अध्ययन किया है। सवाल के लिए, अगर यह एक राजनीतिक निर्णय है, तो मुझे उस पर कुछ नहीं कहना है।
Constitution expert Subhash Kashyap on #Article370: I can only say, constitutionally it is sound, no legal & constitutional fault can be found in it. Govt has carefully studied the matter. As for the question, if it's a political decision, I have nothing to say on that. pic.twitter.com/FNDbeh6jBt
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 2:18 PM IST
धारा 370 को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय विवाद के पक्ष में पाकिस्तान अवैध कदमों का मुकाबला करने के लिए सभी संभावित विकल्पों का प्रयोग करेगा। पाकिस्तान ने कश्मीर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की है।
Ministry of Home Affairs issues an order to Chief Secretaries & Director Generals of Police (DGPs) of all state/UTs and Commissioner of Police, Delhi that immediate instruction may be issued to security forces & law enforcement agencies in all states to put them on maximum alert pic.twitter.com/LRyMhCoRbU
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 2:15 PM IST
राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को हटाए जाने का प्रस्ताव लाने पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मिठाई वितरित की।
Mumbai: Sweets distributed by Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray, after resolution revoking Article 370 from J&K was moved by Union Home Minister Amit Shah in Rajya Sabha today. pic.twitter.com/iw2ANe9rRt
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 2:07 PM IST
सीपीआई (एम) के राज्यसभा सांसद टीके रंगराजन ने कहा कि यह काला दिन है। भारतीय संविधान का भाजपा सरकार ने बलात्कार किया है। आपने जम्मू-कश्मीर-लद्दाख के लोगों से सलाह नहीं ली। आपने विधानसभा भंग कर दी, आप कोई चुनाव नहीं कराना चाहते। आपने वहां अन्य 35000 सेना के लोगों को लिया है। आप एक और फिलिस्तीन बना रहे हैं।
TK Rangarajan,CPI(M) in Rajya Sabha: It's black day.Indian constitution has been raped by BJP govt. You didn't consult people of J&K-Ladakh. You dissolved Assembly,you don't want to hold any election. You've taken another 35000 Army people there. You're creating another Palestine pic.twitter.com/ed0hToi8MV
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 2:00 PM IST
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह सुरेश भय्याजी जोशी ने भी इस फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के साहसपूर्ण कदम का हम हार्दिक अभिनंदन करते हैं। यह जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के हित के लिए अत्यधिक आवश्यक था। सभी को अपने स्वार्थों एवं राजनीतिक भेदों से ऊपर उठकर इस पहल का स्वागत और समर्थन करना चाहिये।
“सरकार के साहसपूर्ण कदम का हम हार्दिक अभिनंदन करते हैं। यह जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के हित के लिए अत्यधिक आवश्यक था।
— RSS (@RSSorg) August 5, 2019
सभी को अपने स्वार्थों एवं राजनीतिक भेदों से ऊपर उठकर इस पहल का स्वागत और समर्थन करना चाहिये।”
मोहन भागवत, सरसंघचालक
सुरेश (भय्याजी) जोशी, सरकार्यवाह - 5 Aug 2019 1:54 PM IST
डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों से सलाह लिए बिना धारा 370 को हटा दिया गया। लोकतंत्र की हत्या हुई है। एआईडीएमके भी उस फैसले का समर्थन कर रहा है जो निंदनीय है।
MK Stalin, DMK President: Without consulting people of Jammu and Kashmir, Article 370 has been taken away. Democracy has been murdered. AIADMK is also supporting the decision which is condemnable. pic.twitter.com/mnMbGMJGjv
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 1:52 PM IST
राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक सीमावर्ती राज्य, जो सांस्कृतिक, भौगोलिक रूप से, ऐतिहासिक और राजनीतिक रूप से अलग था, अनुच्छेद 370 द्वारा एक साथ बंधे हुए थे। सत्ता में नशे में और वोट पाने के लिए, भाजपा सरकार ने 3-4 चीजों को बिखेर दिया। उन्होंने देश का सिर काट दिया है। राजनीतिक दल जम्मू-कश्मीर के साथ लड़ेंगे और खड़े रहेंगे।
GN Azad,Congress: A border state, which is culturally, geographically, historically&politically different was bound together by Article 370. Drunk in power&to get votes, BJP govt scrapped 3-4 things. They've cut off head of the country. Political parties will fight&stand with J&K pic.twitter.com/UCV6WGqD22
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 1:51 PM IST
एनसीपी नेता शरप पवार ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत सरकार को उन्हें (घाटी के नेताओं को) विश्वास में लेना चाहिए था, जो दुर्भाग्य से सरकार ने नहीं किया। और फिर उन्हें (370 को रद्द करने के लिए) फैसला लेना चाहिए था।
Sharad Pawar, NCP: I think Govt of India should have taken them (leaders of the valley) into confidence which unfortunately the govt didn't do. And then they should have taken the decision (to revoke 370). pic.twitter.com/dabgrGZLR5
— ANI (@ANI) August 5, 2019 - 5 Aug 2019 1:21 PM IST
फैसले का बाद जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के और जवाब भेजे गए
धारा 370 को जम्मू कश्मीर से हटाने के बाद सीआरपीएफ के 8000 जवानों की तैनाती के लिए उन्हें विशेष विमान से भेजा गया है।
- 5 Aug 2019 1:18 PM IST
राज्यसभा में शिवसेना सांसद संजय राउत और पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने किया धारा 370 को हटाने के फैसले का स्वागत
Sanjay Raut, Shiv Sena in Rajya Sabha: Aaj Jammu & Kashmir liya hai. Kal Balochistan, PoK lenge. Mujhe vishwaas hai desh ke PM akhand Hindustan ka sapna poora karenge. pic.twitter.com/l8Gdq64Mu2
— ANI (@ANI) August 5, 2019
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS