दिल्ली समेत देशभर में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण आरंभ, आम से खास लोगों ने लिया टीका, देखें तस्वीरें

देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। आज देश के कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन देने का दूसरा चरण आरंभ हो गया है। इस चरण में 60 साल से अधिक और 45 की उम्र के जो लोग गंभीर रूप से बीमार हैं उन्हें रखा गया है। इसी के साथ ही विपक्षी दलों का मुंह बंद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह-सुबह नई दिल्ली स्थित एम्स पहुंचे। यहां पर पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया है। पीएम मोदी के बाद देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी कोरोना की वैक्सीन ली है। इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 70वें जन्मदिन पर कोरोना का टीका लगवाया है। एक तस्वीर उड़ीसा से भी सामने आई जहां नवीन पटनायक भी टीकाकरण में भाग लेते हुए नजर आए। इन सबके बीच आम लोगों को भी कोरोना का टीका दिया जा रहा है। इसी बीच, देश के कौने-कौने से टीका लेते हुए आम से खास लोगों की तस्वीरें सामने आई है। आइए देखे उन फोटो की एक झलक:- सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह-सुबह नई दिल्ली स्थित एम्स पहुंचे। यहां पर पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS