Rohit Sharma Birthday: क्या पति रोहित को शेयर करना चाहती थीं रितिका, सोशल मीडिया पर शेयर किया था ये किस्सा

By - anuj |30 April 2019 9:56 AM IST
भारतीय टीम में नंबर दो की पोजिशन रखने वाले और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का आज जन्म है। इस खास मौके पर पत्नी रितिका का एक ऐसा किस्सा लेकर आए हैं जिसने सभी फैन्स की आंखे खेल कर रख दी थी। टीम इंडिया के दांए हाथ के धांसू ओपनर बल्लेबाज की पत्नी रितिका ने एक बार ट्वीट कर बताया था कि वो अपने पति रोहित को शेयर कर सकती हैं।
अभी हाल ही में, मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा पर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान आउट होने के बाद निराशा में विकेटों पर बल्ला मारने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना किया गया है।
रोहित को ईडन गार्डन्स पर रविवार की रात खेले गए मैच में जब पगबाधा आउट दिया गया तो उन्होंने निराशा में बल्ला नानस्ट्राइकर छोर पर विकेटों पर मारा। इस तरह से उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता का उल्लंघन किया। मुंबई इंडियन्स ने यह मैच 34 रन से गंवाया था। रोहित ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक के दोष 2.2 को स्वीकार किया है।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS