T20 World cup 2021: अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड की भिड़ंत, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

खेल। टी20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World Cup 2021) में क्वालीफायर के बाद सुपर-12 राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। अभी इस राउंड में चार मैच हो चुके हैं ऐसे में आज (Afghanistan)अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड (Scotland) के बीच पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें 7:30 बजे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में भिड़ेंगी। अफगानिस्तान की टीम जहां टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करने उतरेगी तो वहीं स्कॉटलैंड क्वालीफायर राउंड के शानदार प्रदर्शन को जारी रखने की फिराक में होगी। स्कॉटलैंड ने पहले दौर के अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में स्कॉटलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान को मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
इन खिलाड़ियों पर नजर
अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर नजर रहेंगी। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी को जरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद और रहमानुल्ला गुरबाज से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। तो वहीं गेंदबाजी में स्टार लेग स्पिनर राशिद खान अपनी फिरकी का कमाल दिखा सकते हैं। तो वहीं स्कॉटलैंड (Scotland)ने अपने पहले दौर के तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। देखा जाए तो स्कॉटलैंड की टीम काफी बेहतर स्थिति में नजर आ रही है।
AFG vs SCO हेड टू हेड आंकड़ेे
खेल के सबसे छोटे प्रारूप में स्कॉटलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान का शानदार रिकॉर्ड है। दोनों टीमें अभी तक छह बार एक-दूसरे से भिड़ चुकीं हैं। जिसमें अफगानिस्तान सभी छह मौकों पर नाबाद रहा। साथ ही स्कॉटलैंड के खिलाफ अफगान टीम अपने 100% जीत के रिकॉर्ड को जारी रखना चाहेगी, जबकि स्कॉटलैंड इसे 6-1 के रिकॉर्ड बनाना चाहेगा।
अफगानिस्तान टीम की संभावित प्लेइंग XI
राशिद खान, रहमानुल्लाह गुरबाज़, हजरतुल्लाह जजाई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान, हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब जदरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, हामिद हसन और फरीद अहमद।
स्कॉटलैंड टीम की संभावित प्लेइंग XI
काइल कोएट्जेर (कप्तान), रिची बेरिंग्टन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, ऐलेसडेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लास्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुंशी, सुफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वालेस, मार्क वाट और ब्रैडली व्हील।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS