T20 World Cup 2021: मोहम्मद शमी पर उठे सवालों को लेकर गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब

खेल। पाकिस्तान से हार के बाद भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर सवाल उठाए जा रहे हैं, ऐसे में भारतीय पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मोहम्मद शमी पर उठे सवालों को लेकर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि शमी एक जबरदस्त गेंदबाज हैं और वह अपने देश के लिए खेलते हैं। उनके ऊपर सवाल उठाना सही नहीं है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम गंभीर ने कहा कि मोहम्मद शमी को धर्म के नाम पर निशाना बनाना बिलकुल बेवकूफी के समान है। उन्होंने बताया की शमी एक टॉप क्लास बॉलर हैं और बहुत ही मेहनती इंसान भी हैं।
गौतम गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद सोमवार और मंगलवार तक मोहम्मद शमी की देशभक्ति और उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाए जाने लगे। आप ऐसे किसी का अपमान नहीं लगा सकते। क्या आप सभी यह कहना चाहते हैं कि जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ज्यादा समर्पित थे, क्योंकि वो एक खास धर्म से संबंध रखते हैं। हम किस तरफ जा रहे हैं?
मोहम्मद शमी का सिर्फ एक दिन खराब था - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि मैं शमी को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, क्योंकि केकेआर में मैंने उनके साथ रहकर कप्तानी की है। वह एक मेहनती और शानदार तेज गेंदबाज हैं, जिनका बस एक दिन खराब गया। दुर्भाग्य से मोहम्मद शमी का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ ही खराब रहा। लेकिन ये किसी के साथ भी हो सकता है। किसी के ऊपर ऐसे आरोप लगाना सही नहीं है। आपको बता दें कि शमी के समर्थन में कई भारतीय खिलाड़ियों ने दिया है। जिसमें शामिल वीरेंदर सहवाग, आकाश चोपड़ा और इरफान पठान समेत शमी के समर्थन में खड़े हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS