T20 वर्ल्ड कप में धोनी के टीम इंडिया का मेंटॉर बनने के बाद पाकिस्तान से आया दिल छू लेने वाला बयान

T20 वर्ल्ड कप में धोनी के टीम इंडिया का मेंटॉर बनने के बाद पाकिस्तान से आया दिल छू लेने वाला बयान
X
रविवार से शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मेंटॉर बनने के लिए तैयार हैं पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)। टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा पहला मुकाबला।

रविवार से शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मेंटॉर बनने के लिए तैयार हैं पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)। टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा पहला मुकाबला। उससे पहले टीम इंडिया को दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं। भारतीय टीम (Indian Team) को अपना पहला वार्म-अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना हे जोकी आज खेला जाएगा और दूसरा बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है। पाकिस्तान से आया दिल छू लेने वाले बयान में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट (Salman Butt) ने कहा कि धोनी का प्रमुख काम हे टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का मार्गदर्शन कर टीम को दबाव से बाहर निकालने में मदद करना।

सलमान बट का बयान

यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने कहा की धोनी (MS Dhoni) काफी सफल कप्तान और खिलाड़ियों में से एक हैं। धोनी को काफी अनुभव हे वह भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप में मार्गदर्शन करते हुए टीम को दबाव से बाहर निकाल सकते हैं। धोनी के संन्यास लेने के बाद भारत ने काफी अच्छी क्रिकेट जरूर खेली है। ऐसे में धोनी के पास फाइनल मैच जीतने का काफी अनुभव रहा हे। टीम इंडिया ये उम्मीद कर रही होगी की धोनी के होते हुए वो अंतर पैदा करें ताकि टीम फाइनल मुकाबला भी जीत सके। काफी अनुभव होने के बाद ही धोनी को टीम का मेंटॉर बनाया गया है

Tags

Next Story