Jyotish Shastra: घर में यूज करें चांदी की ये पांच चीजें, मिलेंगे बहुत फायदे

Jyotish Shastra: ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में चांदी को बहुत ही महत्वपूर्ण वस्तुओं में से एक माना जाता है। ज्योतिष के मुताबिक, सभी प्रकार के ताबीज और रूद्राक्ष आदि को चांदी में लगवाकर धारण किया जाता है।;

Update: 2022-10-18 02:26 GMT

Jyotish Shastra: ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में चांदी को बहुत ही महत्वपूर्ण वस्तुओं में से एक माना जाता है। ज्योतिष के मुताबिक, सभी प्रकार के ताबीज और रूद्राक्ष आदि को चांदी में लगवाकर धारण किया जाता है। वहीं चांदी ना केवल हमारे लिए आभूषण और स्वयं को सुन्दर दिखाने की वस्तु है, बल्कि यह हमारे जीवन में शुभता भी प्रदान करती हैं और हमें कई ग्रहों आदि के प्रकोप से भी बचाती है और हमारी रक्षा करती है। मनुष्य जीवन में पग-पग पर संकट और परेशानियां आती रहती हैं और वहीं कई बार हम लोग इन्हीं संकट और परेशानियों में उलझकर रह जाते हैं और कुछ नहीं कर पाते हैं, वहीं चांदी के पात्र आदि प्रयोग में लाकर हम लोग इन दिक्कत और परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं अपने जीवन को सुखी बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं चांदी के कुछ ऐसे उपायों के बारे में...

घर मे चांदी का गिलास जरूर रखना चाहिए और इसी से पानी भी पीना चाहिए। चांदी के गिलास से पानी पीने से और इसे घर में रखने से राहु और केतु का प्रकोप कभी नहीं आता।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में चांदी का हाथी रखने से व्यापार में काफी लाभ होता है और व्यापार कभी घाटे में नहीं जाता।

शादी-विवाह में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए आप चांदी की चैन और अंगूठी अथवा चांदी का कड़ा धारण कर सकते हैं। ऐसा करने से से जातक के जीवन में शीघ्र ही विवाह योग बनते हैं।

चांदी का चौकोर टुकड़ा जेब में रखने से नौकरी में आ रही समस्या हल हो जाती है और जल्द से जल्द नौकरी मिल जाती है।

चांदी की ठोस गोली पर्स में रखने से भी परस्पर संबंधों में मधुरता बनी रहती है। यह गोली नकारात्मक शक्तियों को दूर करता है ।

चांदी हमारे जीवन में शुभता का कारक मानी गई है और वहीं जो लोग चांदी का इस्तेमाल ज्योतिष के अनुसार करते हैं, उनके जीवन से दिक्कतें सदा-सदा के लिए दूर हो जाती हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags:    

Similar News