Lal Kitab : प्रेम विवाह के लिए हैं बेचैन तो करें इस मंत्र का जाप, राधा-कृष्ण जरुर करेंगे आपकी मदद
Lal Kitab : लाल किताब वैदिक हिन्दू सनातन धर्म के प्राचीन ग्रंथों में से एक है। वहीं लाल किताब में मानव जीवन से संबंधित अनेक पहलुओं और मानव जीवन से जुड़ी समस्याओं तथा उनके निराकरण के बारे में विस्तार से बताया गया है। जिनका पालन करके हमें अनेक प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है और हमारा जीवन सुखमय हो जाता है।;
Lal Kitab : लाल किताब वैदिक हिन्दू सनातन धर्म के प्राचीन ग्रंथों में से एक है। वहीं लाल किताब में मानव जीवन से संबंधित अनेक पहलुओं और मानव जीवन से जुड़ी समस्याओं तथा उनके निराकरण के बारे में विस्तार से बताया गया है। जिनका पालन करके हमें अनेक प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है और हमारा जीवन सुखमय हो जाता है। वहीं मानव जीवन और युवावस्था में कदम रखते ही सभी लोग अपने शादी-विवाह को लेकर चिंतित रहते हैं और अधिकांश युवक-युवतियां प्रेम विवाह के बारे में सोचते रहते हैं, लेकिन वे कुछ चुनिंदा लोग ही होते हैं जोकि अपने प्रेम की खातिर, समाज और परिवार के रीति-रिवाज और मर्यादा को तोड़कर प्रेम जीवन में आगे बढ़ जाते हैं। तथा लव मैरिज कर लेते हैं।
वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जोकि प्रेम विवाह तो करना चाहते हैं, लेकिन परिवार और समाज के सामने खुलकर अपनी बात नहीं रख सकते और पारिवारिक व सामाजिक बंधनों में ही बंधकर रह जाते हैं, लेकिन उनके मन में अपने प्रेम पाटर्नर के प्रति एक दर्द रह जाता है। जिसे वे लोग जीवनभर अपने सीने में एक राज की भांति दबाए रहते हैं। वहीं अगर आपने भी अपने मन में भी प्रेम विवाह को लेकर सपने संजो रखें हैं और आप भी अपने घर-परिवार और सामाजिक बंधनों को तोड़ पाने में असक्षम हैं तो आप लाल किताब के कुछ उपायों का सहारा ले सकते हैं।
वहीं अगर आप लाल किताब से जुड़े इन उपायों को पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ करते हैं तो आपके जीवन में प्रेम की बहार तो आएगी ही साथ ही आपके प्रेम विवाह के सपने भी पूरे हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं लाल किताब से जुड़े एक ऐसे ही मंत्र और उपाय के बारे में जो ना केवल आपके प्रेम विवाह की इच्छा को पूर्ण कर सकता है, बल्कि आपके दांपत्य जीवन में भी निरंतर प्रेम की बरसात करता रहेगा।
प्रेम विवाह के उपाय
प्रेम जीवन और प्रेम विवाह की इच्छा रखने वाले लोगों को लाल किताब के अनुसार, प्रेम के प्रतीक भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी की अराधना करनी चाहिए। वहीं प्रत्येक शुक्रवार के दिन स्नान आदि क्रियाओं से निवृत्त होने के बाद राधा-कृष्ण की युगल छवि का ध्यान करें और उनके मंत्रों का जाप करें।
प्रेम विवाह के अचूक मंत्र
- केशवी केशवाराध्या किशोरी केशवस्तुता, रूद्र रूपा रूद्र मूर्ति: रूद्राणी रूद्र देवता।
- कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा।
आप इन दोनों मंत्रों में से किसी भी मंत्र का जाप कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके जीवन में प्रेम और प्रेम विवाह की कामना अवश्य ही पूरी होगी और आपको श्रीराधारानी और भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)