Vastu Shastra : सूर्यास्त के बाद कभी ना करें ये काम, हो जाता है भारी नुकसान

Vastu Shastra : जो घर (Home) वास्तु दोष और नाकारात्मक ऊर्जा (Vastu defects and negative energy) से मुक्त होता है वहां सदैव भंडार (Bhandar) भरे रहते हैं।;

Update: 2021-06-12 03:52 GMT

Vastu Shastra :जो घर (Home) वास्तु दोष और नाकारात्मक ऊर्जा (Vastu defects and negative energy) से मुक्त होता है वहां सदैव भंडार (Bhandar) भरे रहते हैं। ऐसे घर में परिजनों का स्वास्थ्य (health) भी अच्छा बना रहता है और धन-वैभव (wealth) का हमेशा ही आगमन होता रहता है। वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ कार्य ऐसे होते हैं जिन्हें रात के समय करना अशुभ माना जाता है और उन कार्यों को रात में करने से भारी नुकसान होने की संभावना रहती है। घर में ऐसे कार्यों को रात के समय करने पर नाकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाता है। तथा घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। तो आइए जानते हैं रात के दौरान क्या कार्य नहीं करने चाहिए।

ये भी पढ़ें : Ganga Dussehra 2021 : ज्येष्ठ शुक्ल दशमी के दिन इस शुभ मुहूर्त में गंगा दशहरा स्तोत्र का पाठ कर करें मां भगीरथी को प्रसन्न 

  1. कभी-कभी घर में रात में भी कपड़े धो दिए जाते हैं और रात में ही कपड़े बाहर सुखा दिए जाते हैं। रात में कभी भी कपड़े बाहर नहीं सुखाने चाहिए। हमेशा धूप में ही कपड़े सुखाने चाहिए। क्योंकि इसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है।
  2. वहीं सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू-पोंछा नहीं करना चाहिए और झाड़ू पर गलती से भी पैर नहीं रखना चाहिए। हमेशा झाडू को साफ-सुथरी जगह पर रखना चाहिए।
  3. घर में इस्तेमाल होने वाली झाड़ू से सड़क या फिर नाली की सफाई नहीं करनी चाहिए।
  4. घर से किसी मेहमान के जाने के तुरन्त बाद भी घर में झाड़ू लगाना अशुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि अगर कोई घर में अचानक झाड़ू लगाता है तो घर में अनचाहे मेहमान आने वाले हैं।
  5. झाडू को कभी भी रसोईघर में ना रखें। वहीं शौचालय में पहनकर जाने वाली चप्पलों को कभी भी रसोईघर या पूजाघर में ना ले जाएं। इसके अलावा चप्पलों को उल्टा देखकर भी इसे अनदेखा ना करें और उन्हें तुरन्त सीधा कर दें।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags:    

Similar News