vastu shastra: रसोईघर से कभी खत्म ना होने दें ये चीजें, लगता है ग्रह दोष

vastu shastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे घर में कुछ ऐसी चीजें हैं जो कभी भी बिलकुल खत्म नहीं होनी चाहिए। अगर ये चीजें घर में खत्म हो जाती हैं तो उसका नाकारात्मक प्रभाव हमारे घर के लोगों पर पड़ता है।;

Update: 2020-10-19 03:26 GMT

vastu shastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे घर में कुछ ऐसी चीजें हैं जो कभी भी बिलकुल खत्म नहीं होनी चाहिए। अगर ये चीजें घर में खत्म हो जाती हैं तो उसका नाकारात्मक प्रभाव हमारे घर के लोगों पर पड़ता है। और यह बहुत बड़ा वास्तु दोष उत्पन्न करने का कारण भी बनता है। इसलिए घर की कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका आप हमेशा ही ध्यान रखें और खत्म होने से पहले ही अपने घर में लाकर रखें। तो आइए आप भी जानें कौन सी हैं ऐसी चीजें जिनके खत्म होने से घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है।

1. नमक

नमक हमारे घर में कभी भी खत्म नहीं होना चाहिए। नमक के खत्म होने से कई ऐसी नकारात्मक शक्तियां हैं जोकि आपके घर के लोगों पर हावी हो जाती हैं और अपना प्रभाव दिखाने लगती हैं। नमक घर में रहने पर कई ऐसी बहुत अच्छी चीजें होती हैं जिनका घर पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। और वैसे भी नमक हमारे भोजन में भी संतुलन बनाकर रखता है। नमक कम हो तो भी खाना अच्छा नहीं लगता है और भोजन में अधिक हो अथवा भोजन में नमक नहीं हो तो भी भोजन हमें अच्छा नहीं लगता है। नमक हमारे जीवन और भोजन में बहुत ही अहम होता है। नमक के खत्म होने पर आपके घर में चंद्रमा से जुडे दोष लग जाते हैं। इसलिए अगर आपके घर में भी नमक खत्म होता है तो कही ना कहीं चंद्रमा का ग्रह दोष आपके घर में भी लगता है। इससे धन, समृद्धि का प्रवाह रूक जाता है। नमक के दोष के कारण आपके घर की महिलाएं चिड़चिड़ी हो जाएंगी। इमोशनल हो जाएंगी। और बात-बात पर रोने लगेंगी। और आपको धन संबंधी बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए अपने घर में नमक खत्म होने की स्थिति ना आने दें।

2. हल्दी

हल्दी का प्रयोग हम लोग अनेक शुभ कार्यों में भी होता है। वैवाहिक कार्यों में तो हिन्दू परिवारों में हल्दी से जुड़ा एक कार्यक्रम भी होता है। यानि हल्दी की रस्म भी होती है। हल्दी अनेक शुभ कार्यों में इस्तेमाल होती है। हल्दी छोटी से छोटी पूजा में भी इस्तेमाल की जाती है। हल्दी के घर में खत्म होने से गुरू का ग्रह दोष लगता है। गुरू ग्रह का दोष लगने से आपके बच्चों का पढ़ाई में मन नही लगता है। आप कितनी भी कोशिश कर लें आपके बच्चों का दिल पढ़ाई में नहीं लगेगा। और आपके बच्चे पढ़ाई से जी चुराना प्रारंभ कर देते हैं। हल्दी के वास्तु दोष के कारण हमें कोई शुभ समाचार सुनने को नहीं मिलता है। क्योंकि हल्दी शुभ कार्यों में काम आने वाली चीज है इसलिए इसके दोष होने पर हमारे शुभ समाचारों में कमी आने लग जाती है। अगर आप चाहते हैं कि आपको जीवन भर अच्छे-अच्छे शुभ समाचार मिलते रहें तो आप जब भी अपने घर में हल्दी लेकर आए तो दो या तीन पैकेट हल्दी जरूर लेकर आएं। और कोशिश करें कि आपके घर से हल्दी कभी भी खत्म ना हो।

3. आटा

वैसे तो आटा हर घर में होता है। कभी खत्म नहीं होता है। अगर आपके घर में थोड़ा सा आटा बच जाता है और आप सोचते हैं कि अगले दिन हम चावल या अन्य कोई चीज बना लेंगे। या खाना नहीं बनाना अथवा आपको कही घर से बाहर भी जाना है तो भी आप कोशिश करें कि एक आटे का थैला अपने घर में जरुर लाकर रखें। घर से आटा किसी भी स्थिति में खत्म ना होने दें। क्योंकि आटा खत्म होने से आपके मान-सम्मान पर कहीं ना कहीं प्रभाव पड़ सकता है। इसके दोष के कारण आपको कही भी अपमान का सामना करना पड़ सकता है। चाहे वो आफिस हो, बिजनेस हो अथवा शॉप हो या फिर रिश्तेदारों के बीच में आपको अपमान का सामना करना पड़ जाएगा। हमेशा ऐसी कोशिश करें कि कभी भी आटा आपके घर से खत्म ना होने पाएं।

4. चावल

जैसे कि हल्दी को हम शुभ कार्यों में इस्तेमाल करते हैं। वैसे ही चावल के बिना किसी भी पूजा को हम संपन्न नहीं कर सकते हैं। हमारी कोई भी पूजा, अनुष्ठान चावल के बिना अधूरी रह सकती है। और चावल भी हमारे शुभ कार्यों में इस्तेमाल होता है। चावल के घर में खत्म होने का मतलब है कि आपके घर में शुक्र ग्रह का दोष उत्पन्न होना। अगर आपके घर में शुक्र ग्रह का दोष लगता है तो यह हमारे जीवन में अधूरी लाइफ स्टाइल देता है। इसलिए आप अपने घर में हमेशा चावल रखें। कहा जाता है कि जिनके घर में चावल होता है उनके घर में धन की कभी भी कमी नहीं होती है। इसलिए आप अपने घर में चावल हमेशा स्टोर करके रखें।

Tags:    

Similar News