All Ekadashi Names: द्वादश मास की एकादशी के नाम, जानिए कौन हैं इनके पालक देवता

All Ekadashi Names: सनातन हिन्दू धर्म में व्रत और परंपराओं का बहुत महत्व है। और हिन्दू धर्म में व्रत और उपवास की चर्चा एकादशी के व्रत की चर्चा के बिना अधूरी है। हिन्दू धर्मशास्त्रों में एकादशी का व्रत करना सभी धर्मावलंबियों के लिए श्रेयकर बताया जाता है। और वैष्णवों के लिए तो एकादशी का व्रत करना अनिवार्य है।;

Update: 2020-12-26 01:41 GMT

All Ekadashi Names: सनातन हिन्दू धर्म में व्रत और परंपराओं का बहुत महत्व है। और हिन्दू धर्म में व्रत और उपवास की चर्चा एकादशी के व्रत की चर्चा के बिना अधूरी है। हिन्दू धर्मशास्त्रों में एकादशी का व्रत करना सभी धर्मावलंबियों के लिए श्रेयकर बताया जाता है। और वैष्णवों के लिए तो एकादशी का व्रत करना अनिवार्य है। शास्त्रों के अनुसार एकादशी का व्रत महान पुण्यदाई और पापों का नाश करने वाला बताया है। लेकिन एकादशी को लेकर कई बार लोगों के मन में संशय होता है कि प्रत्येक माह में कौनसी एकादशी आती है। और सभी एकादशियों में किन एकादशियों को बड़ी माना जाता है। अर्थात किन एकादशी का महत्व अत्यधिक होता है। तो आइए जानते हैं सालभर में आने वाली सभी एकादशी के बारे में।

Also Read: Mokshda Ekadashi 2020: मोक्षदा एकादशी आज, करें ये उपाय, भगवान विष्णु का मिलेगा आशीर्वाद

प्रत्येक मास में दो एकादशी व्रत आते हैं। और प्रत्येक मास की एकादशी का एक विशेष नाम होता है।

द्वादश मास की एकादशी के नाम

मास

कृष्ण पक्ष

शुक्ल पक्षपालक देवता
चैत्रपापमोचनीकामदा

विष्णु

बैशाखवरूथिनी मोहिनी

मधुसूदन

ज्येष्ठअपरानिर्जला

त्रिविक्रम

आषाढयोगिनीदेवशयनी

वामन

श्रावणकामिकापवित्रा

श्रीधर

भाद्रपदअजापद्मा

हृशीकेश

अश्विनइंदिरापापांकुशा

पद्मनाभ

कार्तिकरमादेवप्रबोधनी

दामोदर

मार्गशीर्षउत्पत्तिमोक्षदा

केशव

पौषसफलापुत्रदा

नारायण

माघषट्तिलाजया

माधव

फाल्गुनविजयाआमलकी

गोविंद

अधिक मास (तीन वर्ष में एक बार)

परमा

पद्मिनी

पुरुषोत्तम

इसी प्रकार साल भर में आने वाली इन एकादशियों का अपना महत्व और फल होता है। एकादशी को मोक्ष का मार्ग भी कहा जाता है।

Tags:    

Similar News